ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

गुवाहाटी: लगातार 12वीं बार दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए रिकार्ड 308 पदक जीते लेकिन प्रतिस्पर्धा के स्तर पहले से कई गुना गिर गया। खेलों के 32 साल के इतिहास में किसी देश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था लेकिन अधिकांश खेलों में सिर्फ भारत का दबदबा रहने के कारण इनके औचित्य पर सवाल उठने लगे हैं। इस बार भी भारत ने 188 स्वर्ण, 90 रजत और 30 कांस्य पदक जीते। पांच से 16 फरवरी तक हुए खेलों में कुल 239 स्वर्ण पदक दाव पर थे यानी भारत ने तीन चौथाई से अधिक पीले तमगे अपने नाम किये। श्रीलंका 25 स्वर्ण, 63 रजत और 98 कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रहा । पाकिस्तान 12 स्वर्ण, 37 रजत और 57 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर था। इससे पहले भारत ने 1995 में मद्रास में हुए खेलों में कुल 143 में से 106 स्वर्ण पदक जीते थे।

गुवाहाटी: पूर्वोत्तर भारत की विविधता और रंगारंग संस्कृति की झलक के साथ आतिशबाजी के बीच मंगलवार को यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) का समापन हुआ। केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेलों के संपन्न होने की घोषणा की जिससे गुवाहाटी और शिलांग की संयुक्त मेजबानी में आठ दक्षेश देशों के बीच 12 दिन चली इस बहु खेल प्रतियोगिता का औपचारिक अंत हुआ। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता भी है। सोनोवाल ने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, मेघालय के खेल मंत्री जेनिथ एम संगमा और भारतीय ओलंपिक संघ के आलाधिकारियों की मौजूदगी में कहा, ‘मैं 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की समाप्ति की घोषणा करता हूं।’

वेलिंगटन: आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को 327 रन पर आउट करके एक दिन बाकी रहते पारी के अंतर से हराया । आस्ट्रेलिया ने एक पारी और 52 रन से जीत दर्ज की । न्यूजीलैंड ने चौथे दिन छह विकेट 149 रन के भीतर गंवा दिये । इससे पहले एडम वोजेस के 239 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 562 रन बनाये थे । न्यूजीलैंड ने चौथे दिन छह विकेट 149 रन के भीतर गंवाये । एक समय उसका स्कोर सात विकेट पर 218 रन था लेकिन आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 109 रन बनाये । टिम साउदी ने 23 गेंद में 48 और मार्क क्रेग ने नाबाद 33 रन जोड़े । शीषर्क्रम में टाम लाथम ने 63 रन बनाये जबकि हेनरी निकोल्स ने पहले मैच में 59 रन का योगदान दिया ।

नई दिल्ली: गुवाहाटी और शिलांग में चल रहे 12वें दक्षिण एशियाई खेल में शूटिंग, तीरंदाज़ी, कबड्डी की तरह बॉक्सिंग में भी भारतीय खिलाड़ी ''क्लीन स्वीप'' करने में कामयाब रहे। भारतीय पुरुष मुक्केबाज़ों की तरह महिला मुक्केबाज़ों ने भी प्रतियोगिता के सभी स्वर्ण पदक जीत लिए। एक दिन पहले पुरुष मुक्केबाज़ों ने 7 स्वर्ण पदक जीते तो एमएसी मैरीकॉम, सरिता देवी और पूजा रानी ने स्वर्ण पदक जीतकर 10 में से 10 स्वर्ण पदक भारत के नाम कर दिए। वैसे, इनमें से किसी मुक्केबाज़ को अब तक रियो का टिकट हासिल नहीं हुआ है। ओलिंपिक पदक विजेता मैरीकॉम (51 किलोग्राम) ने श्रीलंका की अनुशा के दिलरुक्शी से टेक्निकल नॉकआउट के ज़रिये 90 सेकेंड से कम वक्त में मुक़ाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख