ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

रांची: तेज गेंदबाज दीप्ति शर्मा के छह विकेट के बाद वेदा कृष्णमूर्ति के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज (शुक्रवार) श्रीलंका को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। दीप्ति ने 20 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति की नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत 29.3 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका को यसोदा मेंडिस (14) और प्रसादनी वीराकोड्डी (19) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दीप्ति ने इसके बाद दो गेंद में दो विकेट चटकाकर श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम के पतन की शुरुआत की।

श्रीलंका की कप्तान शशिकला श्रीवर्धने (14) और दिलानी मनोदरा (23) ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद एक समय स्कोर पांच विकेट पर 94 रन होने के बावजूद पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई। पदार्पण कर रही प्रीति बोस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत भी खराब रही। पूनम राउत (00) पहले ओवर में ही खाता खोले बिना पवेलियन लौट गई जबकि स्मृति मंधाना छह रन बनाने के बाद रन ऑउट हुई। कृष्णमूर्ति और दीप्ति (28) ने तीसरे विकेट के लिए 109 गेंद में 70 रन जोड़कर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। भारत ने इसके बाद 123 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। कृष्णमूर्ति 90 गेंद में आठ चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख