ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

रांची: जेपी पंजाब वॉरियर्स ने रविवार को फाइनल में कलिंगा लांसर्स को एकतरफा मुकाबले में 6-1 से हराकर पहली बार हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता। पंजाब की टीम का तीसरी बार भाग्य ने साथ दिया, क्योंकि पिछले दो अवसरों पर वह उप विजेता रही थी। वह 2014 में दिल्ली वेवराइडर्स से और पिछले साल रांची रेज से फाइनल में हार गई थी। राउंड रोबिन चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाली वॉरियर्स की टीम फाइनल मैच में पूरी तरह से छाई रही। वह पहले दो क्वार्टर के बाद 2-1 से आगे चल रही थी। इसके बाद उसने तीसरे क्वार्टर में दो मैदानी गोल करके मैच को एकतरफा बना दिया। टूर्नामेंट में एक मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जा रहा था। अरमान कुरैशी (चौथे मिनट), मैट गोहडेस (39वें मिनट) और सतवीर सिंह (42वें मिनट) ने पंजाब वॉरियर्स की तरफ से गोल किए। कलिंगा लांसर्स की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान मोरिट्ज फुरस्ते ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

जोहानिसबर्ग: एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को जोहानिसबर्ग में इंग्लैंड के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 32 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। डिविलियर्स ने केवल 29 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि अमला ने 38 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 8.2 ओवर में 125 रन जोड़े, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 172 रन बनाकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आखिर में उसने 14 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।

क्राइस्टचर्च: जो बर्न्‍स और स्टीवन स्मिथ के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत की। बर्न्‍स ने तीसरा टेस्ट शतक जड़ते हुए अपने करियर की सर्वोच्च 170 रन की पारी खेली जबकि स्मिथ ने 14वां शतक जड़ते हुए 138 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के पहली पारी के 370 रन के जवाब में चार विकेट पर 363 रन बना लिए हैं। बर्न्‍स और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 289 रन की साझेदारी की, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड है। दिन का खेल खत्म होने पर एडम वोजेस दो जबकि नाथन लियोन चार रन बनाकर खेल रहे थे। बर्न्‍स ने नील वेगनर (63 रन पर दो विकेट) की बाउंसर का पूरे दिन सफलतापूर्वक सामना किया, लेकिन जब दिन के खेल में सिर्फ 28 गेंद बची थी, तब वह इस तेज गेंदबाज की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्क्वायर लेग पर मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे।

केपटाउन: ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को न्यूलैंड्स में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट की जीत दिलाई। रीसे टोप्ले ने जब अंतिम ओवर शुरू किया, तब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी। काइल एबोट ने पहली गेंद पर एक रन लिया, जिससे मॉरिस स्ट्राइक पर आए। मॉरिस ने अगली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। चौथी गेंद खाली गई, लेकिन अंतिम दो गेंद पर मौरिस ने दो-दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। टोप्ले के पास अंतिम गेंद पर एबोट को रन आउट करके मैच टाई कराने और इसे सुपर ओवर में खींचने का मौका था, लेकिन वह लांग आफ से आई थ्रो को सही से नहीं पकड़ पाए। मॉरिस ने सात गेंद में नाबाद 17 रन की पारी खेली। पिछले हफ्ते भी उन्होंने चौथे एकदिवसीय मैच में 38 गेंद में 62 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख