ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोयंबटूर: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का हाथ और आंख का ‘शानदार’ तालमेल डबल्स में उनकी सफलता का कारण है। स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला डबल्स में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में और उपमहाद्वीप के कुछ हिस्सों में हाथ और आंख का तालमेल शानदार है और यह डबल्स में हमारे लिए काफी फायदेमंद रहता है।’’ वह डबल्स (पुरूष और महिला दोनों) में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थी। सानिया ने कहा कि जितना टेनिस खेला जा रहा है और फिटनेस के स्तर में सुधार हो रहा है उससे भारत जल्द ही अन्य देशों की बराबरी पर आ जाएगा। लगातार तीन ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद सानिया को मई में फ्रेंच ओपन में जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है।

मीरपुर: डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के महज औपचारिकता के अंतिम राउंड रोबिन मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 75) और कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (58) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 110 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 150 रन बनाए। दिलशान ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 56 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। इसके जवाब में पाकिस्तान ने उमर अकमल (48), सरफराज अहमद (38) और शारजील खान (31) की पारियों की मदद से 19.2 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। दोनों टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत यूएई के खिलाफ दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

नई दिल्ली: लीग आधारित टूर्नामेंट से भारतीय खिलाड़ियों को व्यापक तौर पर हर खेल में फायदा मिल रहा है, लेकिन कबड्डी के साथ ऐसा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आने से अन्य देशों ने भारत के पारंपरिक खेल पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। भारत हमेशा ही कबड्डी में निर्विवाद रूप से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को लगता है कि पीकेएल में मिलने वाले एक्सोपजर से ईरान, दक्षिण कोरिया, तुर्की जैसे देशों ने तेजी से इसे सीखना शुरू कर दिया है। पटना पाइरेट्स के कप्तान मनप्रीत सिंह ने पुणेरी पल्टन के खिलाफ तीसरे चरण के पीकेएल सेमीफाइनल के मौके पर कहा, 'ईरान, कोरिया के खिलाड़ी पीकेएल में हमारी टीमों का हिस्सा हैं, वे हमारे साथ अभ्यास करते हैं। हमें देखते हैं, हमें रणनीति बनाते हुए देखते हैं। इसके बाद वे इसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने देशों के लिए खेलते हैं तो इसका इस्तेमाल करते हैं।

पुणे: ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट में चल रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के छठवें चरण के दूसरे दौर में अमनदीप द्राल ने एक अंडर 71 का स्कोर कर बढ़त हासिल कर ली है। कोलकाता की स्मृति मेहरा ने दूसरे दौर में 72 का स्कोर किया और वह दूसरे स्थान पर चल रही हैं। अमनदीप ने फ्रंट नौ में दो बर्डी और इतनी ही बोगी लगाईं। उन्होंने चौथे और छठवें होल में बर्डी लगाईं, लेकिन वह पांचवें और सातवें होल में बोगी लगा बैठीं। आगे उन्होंने 10वें और 15वें होल में बर्डी लगाई, लेकिन वह आखिरी होल में बोगी लगा बैठीं। दूसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 144 है। स्मृति 146 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रही हैं। वहीं पहले दौर में बढ़त बनाने वाली श्वेता ग्लांडे ने दूसरे दौर में चार ओवर 76 का कार्ड खेला। वह 148 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख