ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: मध्यक्रम की बल्लेबाज स्मृति मंदाना की 73 रन की धांसू पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व टी20 के अभ्यास मैच में आयरलैंड को 29 रन से हराया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन बनाये और फिर आयरलैंड को नौ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिये। स्मृति ने अपनी 52 गेंद की पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने 26 और हरमनप्रीत कौर ने 24 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से किम गार्थ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत की तेज और स्पिन मिश्रित गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की तरफ से कैथ डालटन (37) और इसाबेल जायस (28) की कुछ रन बना पायी। भारत के लिये निरंजना नागराजन और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिये।

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में यहां दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी20 में छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के नाबाद 97 रन की बदौलत चार विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूलैंड्स पर इससे पहले कभी किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। उस्मान ख्वाजा (33) और शेन वाटसन (42) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 76 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। स्मिथ ने 44 जबकि वार्नर ने 33 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श ने अपनी एकमात्र गेंद को चौके के लिए भेजकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी अन्य प्रतियोगिताओं की तरह भारत में होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के दौरान भी डोप परीक्षण कराएगा। टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर ने यह जानकारी दी। श्रीधर ने कहा, ‘डोप परीक्षण लंबे समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं। सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में डोप परीक्षण होते हैं और यह कोई नयी चीज नहीं है।’ श्रीधर ने स्पष्ट किया कि हाल में खेल जगत को झकझोरने वाले डोपिंग प्रकरणों के कारण आईसीसी ने यह कदम नहीं उठाया बल्कि 2011 से ही डोप परीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण ऐसा किया जा रहा है क्योंकि ऐसा लंबे समय से किया जा रहा है।’ श्रीधर ने कहा, ‘आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2011 से डोप परीक्षण हो रहा है। उनकी (अन्य खेलों की) अपनी डोपिंग रोधी एजेंसी है लेकिन आईसीसी वाडा का हिस्सा नहीं है और क्रिकेटरों ने रहने के स्थान संबंधी नियम पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।’

धर्मशाला: सैयद आमिर अली की अपने पदार्पण मैच में विषम परिस्थितियों में खेली गयी तेजतर्रार पारी से ओमान ने आज यहां आयरलैंड को विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर के ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हराया। आयरलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अनुभवी गैरी विल्सन , कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पाल स्टर्लिंग की पारियों की मदद से सात विकेट पर 154 रन बनाये। कंवर अली और जीशान मकसूद ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े। बीच में उसने 21 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये। ऐसे में 37 वर्षीय आमिर अली और जतिंदर सिंह ने 4.1 ओवर में 47 रन की साझेदारी की। ओमान ने आयरलैंड की आखिरी क्षणों की अनुशासनहीन गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की। कंवर अली और जीशान ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर लंबे शाट खेलने से परहेज नहीं की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख