ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मीरपुर: श्रीलंका एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां नौ विकेट पर 138 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में 142 रन बनाकर श्रीलंका को पांच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप टी-20 के फाइनल में पहुंच गया है। प्रारभिक झटकों के बावजूद एक बार फिर विराट कोहली ने इस जीत में अहम भुमिका निभाया। कोहली ने 47 बॉल में 56 रन बनाये। वहीं युवराज सिंह चौथे विकेट के रूप में 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाये। पांड्या पांचवे विकेट के रूप में 2 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने शीर्ष क्रम के जूझने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां नौ विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। भारत ने 5 विकेट खोकर 16 ओवर में 125 रन बना लिये हैं। पांड्या पांचवे विकेट के रूप में 2 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाये।

मुंबई: भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकबज ने आठ मार्च से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टी20 के लिए विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त किया है। टेलीविजन पर क्रिकेट से जुड़े कई कार्यक्रमों में पैनल सदस्य के रूप में नजर आने वाले सहवाग इस अनुबंध के तहत विश्व टी20 मैचों के लिए अपना विशेषज्ञ नजरिया पेश करेंगे और साथ ही दुनियाभर में क्रिकबज का इस्तेमाल करने वालों के सवालों का जवाब देंगे। इस दिग्गज क्रिकेट के प्रशंसकों को वेबसाइट के फेसबुक पेज के जरिये उनसे बात करने का मौका मिलेगा। सहवाग ने इस साझेदारी पर कहा, ‘मुझे टी20 प्रारूप पसंद है। खेल का यह प्रारूप मुझे उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं खेला करता था।

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि विश्व टी20 में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारत सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पीसीबी विश्व टी20 की सभी घटनाओं और पाकिस्तान की इसमें भागीदारी पर करीब से निगाह रख रहा है। भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछने पर खान ने कहा, हमारी सरकार ने इस शर्त पर टीम को भारत भेजने की अनुमति दी है कि वहां हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा की चिंता नहीं है। पाकिस्तान को विश्व टी20 में धर्मशाला में भारत के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन भारत के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि वे इस पहाड़ी क्षेत्र में इस मैच को कराने की अनुमति नहीं देंगे।

मीरपुर: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से हरा दिया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में सोमवार को संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) ने पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने नाबाद 63 और उमर अकमल ने नाबाद 50 रन बनाए। इससे पहले, यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। यह पाकिस्तान टीम का 100वां टी-20 मैच है। इस मैच के साथ ही पाकिस्तान की टीम टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पांच के कुल स्कोर पर मोहम्मद सामी ने रोहन मुस्तफा (1) को कप्तान शाहिद अफरीदी के हाथों कैच करा टीम को पहला झटका दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख