ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि यदि उनके मैचों का नियमित तौर पर टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है तो उनकी खिलाड़ी भी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तरह लोकप्रिय हो सकती हैं। भारतीय महिला टीम ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में जनवरी में टी20 में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को वनडे और टी20 श्रृंखला में हराया। मिताली से पूछा गया कि क्या महिला क्रिकेटरों को भी सानिया और साइना जैसी लोकप्रियता मिल सकती है, उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होता है तो ऐसी संभावना है। इससे खिलाड़ियों को निजी तौर पर कई ब्रांड और कारपोरेट प्रायोजक मिलेंगे। यदि कुछ मैचों ही प्रसारण होता है तो फिर कोई आपके खेल का अनुसरण नहीं करेगा जैसे कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद श्रीलंका श्रृंखला का सीधा प्रसारण नहीं किया गया है जबकि हमने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 8 मार्च से भारत में शुरू हो रही विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे। सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं। सहवाग ने कहा, 'भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यू जीलैंड को चुनता हूं। दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है। वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है।' भारत ने विश्व चैम्पियनशिप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है। ये दोनों टीमें विश्व टी20 के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी।

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम एशिया कप में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टरों पर कुछ महिला शिक्षिकाओं और छात्रों के द्वारा मेकअप करने और आभूषण पहनाने से नाराज हैं। करीमाबाद में ऐसे बना पाकिस्तान टीम का मजाक अकरम ने कहा, 'लोगों को हमारी टीम का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए।' पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के साथ एशिया कप से बाहर होने के एक दिन बाद यह घटना यहां करीमाबाद क्षेत्र में एक निजी शैक्षिक संस्थान में हुई। कुछ टीवी चैनलों के अनुसार शिक्षिकाएं और छात्र टीम के प्रदर्शन से इतने निराश थे कि उन्होंने अपना गुस्सा संस्था के परिसर में खिलाड़ियों के पोस्टर का मेकअप करके और उन्हें आभूषण पहनाकर निकाला।

दुबई: बल्लेबाज लेंडल सिमंस चोटिल होने के बाद आगामी आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए वेस्टइंडीज टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह घोषणा की। शीर्ष क्रम के इस 31 वर्षीय बल्लेबाज की पीठ में तकलीफ है और जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा की जाएगी। इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो, ऑफ स्पिनर सुनील नारायण और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख