ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मीरपुर: ‘डैथ ओवरों’ के जसप्रीत बुमराह के सक्षम गेंदबाज के तौर पर उभरने से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा है कि गुजरात का यह गेंदबाज नई गेंद से भी उतना ही प्रभावी है। धोनी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, जसप्रीत नई गेंद से भी बेहतरीन गेंदबाजी करता है। डैथ ओवरों में उसने हमें काफी राहत दी है। लोगों को हालांकि यह समझना होगा कि वह रन भी देगा। अभी तक उसने नई गेंद और डैथ ओवरों में हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, डैथ गेंदबाजी में आप आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 12 रन नहीं दे पाते। कई बार 20-22 रन भी पड़ते हैं। इस तरह के प्रारूप में यह चलता है। इससे पहले हार्दिक पांड्या को ‘गेम चेंजर’ बताने वाले धोनी ने कहा कि उसकी मौजूदगी से टीम में जरूरी संतुलन बना है। उन्होंने कहा, यह प्रारूप पांड्या को रास आता है क्योंकि वह हरफनमौला है। हरफनमौला गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखा सकते हैं और एक में नाकाम रहने पर दूसरे में भरपाई कर सकते हैं। यही वजह है कि टीम अब अधिक संतुलित लग रही है।

मीरपुर: एशिया कप में करो या मरो मुकाबले में पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी। बांग्‍लादेश ने उसे 5 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में उसकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया। बांग्‍लादेश ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्‍तान को 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्‍की कर ली। अब बांग्‍लादेश का मुकाबला रविवार को फाइनल में भारत के साथ होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया जो बांग्लादेश के खिलाफ उनका टी-20 में न्यूनतम स्कोर भी है। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान को खराब गेंदबाजी और अंत में मोहम्मद समी की नो बाल का खामियाजा भुगतना पड़ा। बांग्लादेश ने 18 ओवर में 112 रन बना लिये थे, उसे जीत के लिये 12 गेंद में 18 रन चाहिए थे। महमूदुल्लाह (नाबाद 22) और मशरफे मुर्तजा (नाबाद 12) क्रीज पर थे।

नई दिल्ली: एशिया कप में फिर से एक शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने अपनी फेहरिस्त में एक और कामयाबी जोड़ ली। मैन ऑफ द मैच रहे विराट ने सात चौकों के सहारे 47 गेंदों में 56 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। विराट ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की, टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बाद एक राहतभरी पारी खेलते हुए विराट ने तीसरे विकेट के लिये सुरेश रैना (25 रन) और चौथे विकेट लिये युवराज सिंह (35 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। विराट कोहली इसलिये महान हैं- पिछली दस पारियों में करीब 137 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बना चुके हैं।  पिछली 14 पारियों में नौ अर्धशतक बनाए हैं।  पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में खेली थी 49 रनों की शानदार पारी खेली 

बेंगलुरु: दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिये तब तक चोटों से दूर रहना चाहती हैं। साइना पैर की चोट से उबर रही हैं। उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘पिछली बार मैं भाग्यशाली रही और कांस्य पदक जीतने में सफल रही। इसलिये उम्मीद है कि इस बार अगर मैं खेलती हूं तो कम से कम देश के लिये एक पदक जीतूं। मैं रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिये चोटों से दूर रहने की उम्मीद लगाये हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये तीसरी बार इन खेलों में प्रतिनिधित्व करना गौरव का क्षण होगा। ’इस चोट के कारण साइना ने बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया, इसके अलावा वह लखनउ ओपन और दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलीं। यह पूछने पर कि क्या भारतीय रियो ओलंपिक से स्वर्ण पदक की उम्मीद कर सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती। मैं भगवान नहीं हूं कि क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी कर सकूं लेकिन मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख