ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 मैच को धर्मशाला से हटाने को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिये दुर्घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स 19 मार्च को इस बहु प्रतीक्षित मैच की मेजबानी के लिये तैयार है। आईसीसी सुरक्षा कारणों से यह मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में कराने का फैसला किया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर उनके लिये दुखद क्षण है क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं है। मुझे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और धर्मशाला के लिये दुख है। जो कुछ हुआ उसके लिये मेरी अनुराग ठाकुर और हिमाचल के लोगों के प्रति सहानुभूति है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है और आसानी से मैच का आयोजन कर सकता था।’ धर्मशाला के प्रति सहानुभूति जताने के साथ ही गांगुली ने याद किया कि ईडन गार्डन्स को भी विश्व कप 2011 में भारत और इंग्लैंड का मैच गंवाना पड़ा था।

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 मैच को धर्मशाला से हटाने को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिये दुर्घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स 19 मार्च को इस बहु प्रतीक्षित मैच की मेजबानी के लिये तैयार है। आईसीसी सुरक्षा कारणों से यह मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में कराने का फैसला किया है।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा विवाह बंधन में बंध गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित शर्मा कोलकाता की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ मंगलवार को विवाह बंधन में बंधे। 27 साल के मोहित फरीदाबाद के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित और श्वेता की शादी दिल्ली के लीला प्लेस होटल में हई। इस शादी में दोनों के रिश्तेदार और भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि मोहिका का श्वेता के साथ पिछले तीन सालों से अफेयर चल रहा था। जनवरी में दोनों की सगाई हुई थी। श्वेता कोलकाता में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं।

लाहौर: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने के आईसीसी के फैसले का स्वागत किया लेकिन भारत सरकार से आश्वासन मिलने के इंतजार में अब भी पाकिस्तान की टीम की रवानगी टाल दी है। शहरयार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पुरूष और महिला दोनों टीमों की रवानगी टाल दी गई है। मैंने सरकार को भी इसकी सूचना दे दी है क्योंकि उन्होंने मेरी राय मांगी थी।’ आईसीसी ने नयी दिल्ली में घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला मुकाबला सुरक्षा कारणों से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है जिसके बाद शहरयार ने यह प्रतिक्रिया दी। पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘मैंने उन्हें कह दिया है कि आयोजन स्थल के रूप में कोलकाता ठीक है और वह इसका स्वागत और सराहना करते हैं। लेकिन भारत सरकार को खतरे को मुद्दे पर हमें आश्वासन देना होगा।’ शहरयार ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से बात नहीं की है। यह खतरा हम पर है इसलिए पीसीबी ने भारत सरकार से बात की है। पीसीबी इस मुद्दे को बीसीसीआई, आईसीसी और भारत सरकार के साथ उठा रहा है कि भारत को यह आश्वासन देना चाहिए। हमने कोई समयसीमा नहीं दी है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख