नागपुर: स्कॉटलैंड ने वर्षा से प्रभावित आईसीसी विश्व टी20 पहले दौर के महज औपचारिकता के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हांगकांग को 8 विकेट से हरा दिया। इस ग्रुप से अफगानिस्तान पहले ही सुपर 10 में जगह बना चुका था। स्काटलैंड की आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंट में 21 मैचों में यह पहली जीत है। हांगकांग ने मार्क चैपमैन (40) और अंशुमन रथ (21) के बीच चौथे विकेट की 49 रन की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट पर 127 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। चैपमैन ने 41 गेंद की अपनी जुझारू पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि अंशुमन ने 23 गेंद की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। स्काटलैंड की ओर से मैट मचान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। हांगकांग की पारी के अंत में और फिर स्काटलैंड की पारी की शुरुआत में बारिश आ गई जिससे टीम को 10 ओवर में 76 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
इसके जवाब में स्काटलैंड की टीम ने मैथ्यू क्रास (22) और सलामी बल्लेबाजों काइल कोएट्जर (20) तथा जार्ज मुन्से (19) की पारियों की बदौलत 8 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।