नई दिल्ली: सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल का गुडविल एंबेसडर बनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सलमान के साथ गुडविल एंबेसडर बनाया गया है जबकि चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी इसके लिये संपर्क किया गया है । ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी बिंद्रा ने कहा कि उन्हें आज आईओए से आमंत्रण मिला और उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया । आईओए ने तेंदुलकर और आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान से भी इस बारे में संपर्क किया है । बिंद्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ,‘‘ आज ही आईओए अध्यक्ष और महासचिव से भारतीय दल का सद्भावना दूत बनने का प्रस्ताव मिला । मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा । मैं इसे सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं ।’’ विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता राइफल निशानेबाज ने कहा कि वह ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ियों को लिखकर प्रेरित करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पूरी जिंदगी ओलंपिक खेलों के लिये जी है और भारत में ओलंपिक आंदोलन की बेहतरी के लिये अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और करता रहूंगा ।
मेरा फोकस रियो में प्रदर्शन पर है और मैं भारतीय ओलंपिक टीम के हर सदस्य को लिखूंगा और मदद करूंगा ।’’