मैड्रिड: भारत के चोटी के युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया रविवार को मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे और फाइनल में जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाउ से हार गए। छठी वरीयता प्राप्त मौजूदा चैंपियन टीम को करीबी मुकाबले में नीदरलैंड के रोजर और रोमानिया के टेकाउ से एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना के लिए जीत जरूरी थी, क्योंकि वह फिर से शीर्ष दस में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं, जिससे उन्हें रियो ओलंपिक खेलों में सीधा प्रवेश मिल जाए। इस कड़े मुकाबले में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। बोपन्ना और मर्जिया ने पहले सेट में केवल एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया, लेकिन वे उसका लाभ नहीं उठा पाए। दूसरी तरफ रोजर और टेकाउ को जो एक मौका मिला, उसका उन्होंने फायदा उठाया। दूसरे सेट में किसी भी टीम को ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं मिला। रोजर और टेकाउ ने आखिर में टाईब्रेकर में 7-5 से जीत दर्ज की।
महिला युगल में सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस भी शनिवार को फाइनल में हार गई थी।