ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राइएंगुलर वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया है। इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो पिछले महीने हुए वर्ल्ड टी-20 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे। केरॉन पोलार्ड चोट की वजह से वर्ल्ड टी-20 नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें भी इस टीम में लिया गया है, जबकि क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इस टीम में क्रिस गेल शामिल नहीं किए गए हैं। 269 वनडे खेल चुके क्रिस गेल के नाम 22 शतक और 47 अर्द्धशतकीय पारियां हैं। उनके नाम 37.33 के औसत और 85.11 के स्ट्राइक रेट से 9221 रन हैं। वन डे सीरीज 3 से 26 जून तक ट्राइएंगुलर सीरीज़ के लिए कैरीबियाई टीम में वर्ल्ड टी-20 के चैंपियन खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट और मार्लन सैमुअल्स जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल और ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स भी टीम में शामिल किए गए हैं। चार टी20 खेल चुके एश्ले नर्स और 16 टेस्ट खेल चुके शैनन गैब्रिएल के नाम अब तक कोई वनडे मैच नहीं है। इन खिलाड़ियों को वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। तीन देशों का यह टूर्नामेंट 3 जून से 26 जून के बीच वेस्ट इंडीज़ में खेला जाएगा।

विंडीज़ टीम; जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन. कार्लोस ब्रेथवेट. डैरेन ब्रावो. जोनाथन कार्टर. जॉनसन चार्ल्स. आंदे फ़्लेचर. शैनन गैब्रिएल. सुनील नरेन. एश्ले नर्स. किरॉन पोलार्ड. दिनेश रामदिन. मार्लन सैमुअल्स. जेरोम टेलर।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख