कुनशान (चीन): भारतीय महिला टीम उबर कप बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन चीन से 0-3 से हार गई और इस तरह से उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। टॉप शटलर सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु के पहले दो सिंगल्स में करीबी मैचों में हारने के बाद ज्वाला गुट्टा और एन सिक्की रेड्डी भी पहले डबल्स में हार गई जिससे भारतीय अभियान खत्म हो गया। भारतीय महिला टीम ने नई दिल्ली में पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था और इस बार भी टीम इसमें बदलाव नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने थाईलैंड को 3-1 से हराकर अपने लिए मेडल पक्का कर लिया था लेकिन 13 बार के चैंपियन चीन के खिलाफ भारतीय टीम किसी तरह का चमत्कार नहीं कर पाई। सायना और सिंधु पर काफी कुछ निर्भर था लेकिन अपनी बेस्ट कोशिश के बावजूद वे सकारात्मक शुरुआत नहीं दे पाई। सायना ने फिर से शुरुआत की लेकिन ली झुरेई के खिलाफ एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में उन्हें 15-21, 21-12, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। यह उनकी ली के हाथों लगातार आठवीं हार है। पिछली बार सायना ओलंपिक चैंपियन से 2012 इंडोनेशिया ओपन में हारी थी।
सिंधु के सामने शिजियान वांग थी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 4-5 था। सिंधु ने 50 मिनट तक चले मैच में अपनी तरफ से भरसक कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें भी 13-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी के हाथों लगातार चौथी हार है। पहले डबल्स में ज्वाला और सिक्की को टियान क्विंग और झाओ युनलेई के हाथों 6-21, 6-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मैच केवल 25 मिनट तक चला।