ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरु: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में बहुत कम फाइनल खेले हैं और अब वह आईपीएल में फाइनल का हिस्सा बनने को बहुत बड़ा सम्मान मानते हैं। डिविलियर्स की नाबाद 79 रन की पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में कल रात यहां गुजरात लायन्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आईपीएल फाइनल में पहुंचना मेरे लिये काफी मायने रखता है क्योंकि मैंने अपने करियर में बहुत अधिक फाइनल नहीं खेले हैं। मैं पिछले छह साल से आरसीबी के लिये खेल रहा हूं लेकिन हमने अधिक फाइनल नहीं खेले हैं। इस शानदार फ्रेंचाइजी के साथ फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ा सम्मान है।’ उन्होंने कहा, ‘कई लोग कह रहे हैं कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन इस तरह के क्षण चीजों को सार्थक बनाते हैं। पिछले कुछ वषरें से हमारी टीम का जज्बा देखने लायक है और हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। लेकिन हम फाइनल का आनंद नहीं उठा पाये और उम्मीद है कि इस बार हमें जीत मिलेगी लेकिन हम यह भी नहीं जानते कि आगे क्या होगा।’

सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी कोच बन सकते हैं और रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अगले महीने तक इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। सिडनी मार्निंग हेरल्ड की की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिलेस्पी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बातचीत चल रही है और उन्हें अगले महीने यह पद सौंपे जाने की संभावना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने हालांकि कहा, ‘हम कई उम्मीद्वारों से बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ भी सुनिश्चित नहीं हुआ है।’ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डेरेन लीमन इस साल भारत में विश्व टी20 के बाद क्रेग मैकडरमॉट के हटने के बाद से ही नये गेंदबाजी कोच की तलाश में हैं। उन्होंने पिछले महीने कहा था कि गिलेस्पी उनकी सूची में सबसे ऊपर हैं। गिलेस्पी चार साल तक काउंटी टीम यार्कशर के कोच रहे और पिछले साल इंग्लैंड के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे थे।

कराची: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जहीर अब्बास ने कहा कि जब वह रविवार को बेंगलुरू में होने वाला आईपीएल फाइनल देखने के लिये भारत में होंगे तो बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों से इस लुभावनी टी20 क्रिकेट लीग में खेलने के लिये फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर विचार करने को कहेंगे। अब्बास ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि यदि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल किया जाता है तो इससे लीग का महत्व और साख बढ़ेगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अब्बास बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के न्यौते पर आईपीएल फाइनल देखने के लिये इस सप्ताह बेंगलूर पहुंचेंगे। अब्बास ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखलाएं शुरू करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल फाइनल देखने का न्यौता स्वीकार कर लिया है और यह क्रिकेट रिश्ते फिर से बहाल करने के महत्व को पेश करने का मेरे पास एक और मौका होगा हालांकि यह सरकार से मिलने वाली मंजूरी पर निर्भर है।’

बेंगलुरू: सदाबहार एबी डिविलियर्स ने अपनी दिलकश बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा किया जबकि इकबाल अब्दुल्ला ने सही समय पर अपनी आलराउंड क्षमता दिखायी जिससे शीर्ष क्रम के धुरंधरों की नाकामी से एक समय बैकफुट पर पहुंचे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने गुजरात लायन्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल नौ के फाइनल में प्रवेश किया। आरसीबी ने 159 रन के लक्ष्य के सामने बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली सहित चोटी के पांच विकेट 29 रन तक गंवा दिए थे लेकिन डिविलियर्स ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (21) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और अब्दुल्ला (25 गेंदों पर नाबाद 33) के साथ सातवें विकेट के लिए 91 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आरसीबी ने 18.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। इससे पहले लायन्स का शीर्ष क्रम भी बिखर गया था। लायन्स का स्कोर चौथे ओवर में ही तीन विकेट पर नौ रन था लेकिन ड्वेन स्मिथ ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दिनेश कार्तिक (30 गेंदों पर 26 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 85 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। लायन्स ने अंतिम दस ओवरों में 100 रन बनाये और आखिर में उसकी टीम 20 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख