ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मिलान: स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में स्पेन के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड क्लब को पेनल्टी शूट आउट में 5-3 से हराते हुए 11वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले में रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने 15वें मिनट में ही पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद वापसी का प्रयास कर रही एटलेटिको की टीम की तरफ से स्ट्राइकर एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया लेकिन एटलेटिको के यानिक करासो ने निर्धारित समय से करीब 10 मिनट पहले एक बेहतरीन गोल दाग कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं किये जाने के बाद मैच अतरिक्त समय में गया लेकिन इसमें भी दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद हुए पेनल्टी शूट आउट में एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी के साथ रोमांचक दौर में पहुंच गया था। रियाल के कप्तान ने टीम की तरफ से चौथा गोल दागकर बढ़त 4-3 कर दी जबकि एटलेटिको के युवान फ्रैन ने मौका गंवा दिया।

केलिफोर्निया: 32 साल की सीमा अंतिल पूनिया डिस्कस थ्रो में रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। हरियाणा की इस एथलीट ने अमेरिका के केलिफोर्निया में चल रहे यंग थ्रोअर्स क्लासिक में स्वर्ण पदा जीतकर रियो के लिए टिकट हासिल कर लिया है। ओलिंपिक में क्वालिफ़ाई करने के लिए 61 मीटर दूर डिस्कस फेंकना था और पूनिया ने वही किया। इस टूर्नामेंट में पूनिया ने 62.62 मीटर दूर डिस्कस फेंक कर ज़रुरी मानदंड हासिल किया। उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफिनी ब्राउन ने 60.50 कर फेंका और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 32 साल की सीमा अंतिल पूनिया इससे पहले दो बार 2004 और 2012 में ओलिंपिक खेलों में भारत की नुमाइंदगी कर चुकी हैं। 2014 में उन्होंने एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

पेरिस: भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पेस और हिंगिस की गैरवरीय वरीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया और कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा की चौथी वरीय जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 2-6, 7-5, 10-6 से हराया। पहले सेट में पेस और हिंगिस की जोड़ी ने धीमी शुरूआत की। इस गैरवरीय जोड़ी ने एक बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी लेकिन तीन बार अपनी सर्विस गंवाकर आसानी से पहला सेट गंवा दिया। पेस और हिंगिस ने हालांकि दूसरे सेट में वापसी की। टीम को इस सेट में एक बार भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा जबकि उसे चार ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से एक को जीतकर इस जोड़ी ने मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने इसके बाद सुपर टाईब्रेक में 10-6 की जीत के साथ मुकाबला अपने नाम किया। पेस और हिंगिस की जोड़ी अगले दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेस्नीना की पांचवीं वरीय जोड़ी तथा ट्रीट हुए और आंद्रेजा क्लेपेक के बीच होने वाले दूसरे दौर की विजेता जोड़ी से भिड़ेगी।

पेरिस: शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस जापान की नाओ हिबिनो और इरी होजुमी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल के तीसरे दौर में पहुंच गयीं। दूसरे दौर में भारतीय-स्विस जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में जापानी जोड़ी को 6-2, 6-0 के अंतर से हराया। अगले दौर में सानिया और हिंगिस का मुकाबला चेक गणराज्य की बरबोरा क्रेजक्किओआ और केटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी से होगा। इससे पहले भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोप्पना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज कर पुरूष युगल के तीसरे दौर में पहुंच गये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख