ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: भारत ने शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी और आदित्य तारे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त देकर अबुधाबी में चल रही एशियाई स्नूकर टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। भारत अब फाइनल में ईरान से भिड़ेगा।टीम के कोच डेरेक सिप्पी द्वारा मुहैया करायी सूचना के अनुसार भारत के एकमात्र पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी मेहता ने सेमीफाइनल के शुरूआती गेम में मोहम्मद आसिफ को 73-16 से पराजित कर अच्छी शुरूआत करायी। इसके बाद आडवाणी ने असजाद इकबाल को 83-25 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।आडवाणी और मेहता ने मिलकर आसिफ और असजाद को 92-8 से शिकस्त दी और भारत को 3-0 से जीत दिलायी। इस बीच ईरान ने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-0 के अंतर से पराजित किया।भारत ने क्वार्टरफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से हराया था। मेहता ने यूएई के मोहम्मद शेहाब पर 88-15 से जीत दर्ज करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलायी।

म्यूनिख: दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से महज एक अंक से चूक गयीं।ओलंपिक शूटिंग सेंटर में हीना अंतिम तालिका में 104 निशानेबाजों में 12वें स्थान पर रहीं। लेकिन यह देखना अच्छा रहा कि उन्होंने रियो ओलंपिक से पहले 384 अंक से ज्यादा का स्कोर बनाया। फाइनल में पहुंची सर्बिया की आठवी निशानेबाज ने अंत में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने 385 अंक का स्कोर बनाया था और उनके हीना की तुलना में कम ‘इनर 10’ अंक थे।अन्य भारतीयों में श्वेता सिंह ने 378 और श्री निवेता परमानंतथम ने 377 अंक का स्कोर बनाया और क्रमश: 47वें और 52वें स्थान पर रहीं। सर्बिया की बोबाना वेलिकोविच ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि स्पेन की सोनिया ने रजत और चीन की मेंगुक्वे झांग ने कांसा जीता।एक अन्य स्पर्धा में चैन सिंह ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में क्वालीफिकेशन में 1170 अंक का स्कोर बनाया और 38वें स्थान पर रहे। चैन ने एक दिन पहले अपनी एलिमिनेशन रिले में 1174 अंक बनाये थे।

नई दिल्ली: युवराज सिंह की 44 रन की आतिशी पारी, मोएसिस हेनरिक्स (31 रन और 17 रन पर दो विकेट) के हरफनमौला खेल और भुवनेश्वर कुमार (19 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में 22 रन से हराकर आईपीएल-9 से एलिमिनेट कर दिया। हैदराबाद की टीम ने आठ विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद कोलकाता की चुनौती को आठ विकेट पर 140 रन पर थाम लिया। हैदराबाद का अब इसी मैदान पर 27 मई को गुजरात लॉयंस से क्वालीफायर 2 में मुकाबला होगा और उस मैच की विजेता टीम 29 मई को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। हैदराबाद के लिए युवराज सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती सात मैचों से बाहर रहे युवराज ने 30 गेंद में 44 रन बनाए जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं दो बार की चैम्पियन केकेआर के लिये यादव ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जासन होल्डर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए।

नई दिल्ली: भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने फ्रेंच ओपन में शानदार शुरुआत की है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने रूस की डारिया कसटकिना और एलेक्जेंद्रा पनोवा की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीता है। पुरुष डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और पोलैंड के मार्चिन मात्कोवोस्की की जोड़ी अपने पहले राउंड का मैच खेलेगी। रोलां गैरो पर ही रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्गिया की जोड़ी को भी पहले राउंड का मैच खेलना है। वहीं, रुमानिया की छठी रैंकिंग वाली सिमोना हालेप ने कजाकिस्तान की जरीना डियास को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है। 2014 में फ्रेंच ओपन का फाइनल खेल चुकीं सिमोना ने अब तक टूर्नामेंट में कोई सेट नहीं गंवाया है। इसी टूर्नामेंट में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने भी ताइपेई की एस.डब्ल्यू सेई को सीधे सेटों में हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। क्वितोवा ने दूसरे राउंड का मैच 6-4, 6-1 से जीता। दो बार विंबलडन का खिताब जीत चुकीं क्वितोवा ने फ्रेंच ओपन में चौथे राउंड से आगे का सफर तय नहीं किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख