ताज़ा खबरें

ज्यूरिख: फीफा के कार्यकारी अधिकारी विश्व कप में सुधारवादी कदमों को लेकर जनवरी में फैसला करेंगे। इससे पहले अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो के इस टूर्नामेंट का विस्तार करने का समर्थन करने के बीच गुरूवार को तीन प्रस्ताव पेश किए गए। इनफेंटिनो ने कहा कि यह संभव है कि फीफा प्रतियोगिता को 32 टीमों तक ही सीमित रखे लेकिन यह किसी से छिपा नहीं है कि उनकी इच्छा है कि 2026 और इसके बाद से विश्व कप से और अधिक देश जुड़ें तथा और अधिक राजस्व मिले। फीफा की परिषद ने गुरूवार की बैठक में जिन विकल्पों का अध्ययन किया उसमें 40 टीमों का विश्व कप शामिल है। इसमें पांच-पांच टीमों के आठ ग्रुप या चार टीमों के 10 ग्रुप बनाए जा सकते हैं। इनफेंटिनो ने 48 टीमों के प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें क्वालीफाइंग राउंड के 16 ग्रुप विजेता सीधे टूर्नामेंट में जगह बनाएंगे जबकि अतिरिक्त 32 टीमें नये टूर्नामेंट पूर्व प्ले आफ में हिस्सा लेंगी।

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने आज यहां दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्राफी में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गये। कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाये। इन दोनों ने 2 विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ायी और रणजी ट्राफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे। महाराष्ट्र का स्कोर जब दो विकेट पर 635 रन था तब गुगाले ने पारी समाप्त घोषित करके सभी को चौंका दिया। दिल्ली ने ग्रुप बी के इस मैच में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये हैं। गुगाले और बावने ने हालांकि अपनी साझेदारी के दौरान कई नये रिकार्ड बनाये। उन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने से छह महीने पहले बनाये गये 577 रन के रिकार्ड को तोड़ा। हजारे और गुल मोहम्मद ने चौथे विकेट के लिये बड़ौदा की तरफ से होलकर के खिलाफ वड़ोदरा में यह रिकार्ड बनाया था। गुल मोहम्मद विभाजन के बाद पाकिस्तान की तरफ खेलने लगे थे।

लॉस एंजिलिस: डोपिंग प्रतिबंध कम किए जाने के बाद अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर में वापसी पर नजरें लगाए बैठी मारिया शारापोवा लास वेगास में मैत्री चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगी। रूस की यह स्टार टेनिस खिलाड़ी विश्व टीम टेनिस स्मैश हिट्स में खेलेगी जिसकी मेजबानी सीजर पैलेस में बिली यान किंग और एल्टन जान कर रहे हैं। एल्टन जान एड्स फाउंडेशन के लिए यह चैरिटी प्रतियोगिता हो रही है। शारापोवा के अलावा मार्टिना नवरातिलोवा और एंडी रोडिक जैसे स्टार भी इस चैरिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि खेल पंचाट ने इसी माह मारिया शारापोवा का डोपिंग प्रतिबंध दो साल से घटाकर 15 महीने कर दिया है, जिससे रूस की इस स्टार टेनिस खिलाड़ी के अप्रैल में वापसी करने का रास्‍ता साफ हो गया है। शारापोवा पर लगे निलंबन में नौ महीने की कटौती की गई है। उन्‍हें इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पॉजिटिव पाया गया था। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने जून में खेल पंचाट में अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा उन पर लगाए दो साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी। खेल पंचाट के पैनल ने पाया कि पॉजीटिव टेस्ट के लिए शारापोवा की भी कुछ गलती है, लेकिन कहा कि 15 महीने का प्रतिबंध 'पर्याप्त' होगा।

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में युगल में अपनी नंबर एक पोजीशन अधिक मजबूत कर ली है जबकि एटीपी पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना एक पायदान नीचे 19वें नंबर पर खिसक गए हैं। सानिया के 8885 अंक हैं और वह नंबर दो पर काबिज अपनी पूर्व साथी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिगिंस से 325 अंक आगे हैं। हिंगिस 8560 अंकों के साथ फिर से शिखर पर पहुंचने की कवायद में लगी हैं। एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अब भी भारतीयों में शीर्ष पर हैं लेकिन वह एक पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं। लिएंडर पेस एक पायदान ऊपर 59वें स्थान पर हैं। भारतीयों में उनके बाद दिविज शरण ( 68 ) अैर पुरव राजा (72) भी शीर्ष 100 में शामिल हैं। एकल रैंकिंग में साकेत मयनेनी भारतीय खिलाड़यों में नंबर एक बने हुए हैं। वह ओवरआल 154वें स्थान पर हैं और वह इस बार एक पायदान आगे बढ़े हैं। रामकुमार रामनाथन 228वें जबकि युकी भांबरी 283वें स्थान पर हैं। सुमित नागल ने 63 अंकों की लंबी छलांग लगाई है और वह 350वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दुनिया के दो टेनिस दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 13 साल बाद पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष-4 में जगह नहीं बना पाए

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख