ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ‘गतिरोध’ पैदा करने वाले बीसीसीआई को आज बैकफुट पर भेजते हुए कहा कि लोढा समिति की सिफारिशें और शीर्ष अदालत के निर्देशों को लागू करना क्रिकेट बार्ड के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप के बराबर है यह बोलने के लिए आईसीसी को कहने के आरोपों पर इसके अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर शेट्टी के बीच ‘विरोधाभास’ हैं। प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, ‘ठाकुर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने आईसीसी चेयरमैन (शशांक मनोहर) से पत्र लिखने के लिए कहा जबकि रत्नाकर शेट्टी का हलफनामा कहता है कि ऐसा नहीं कहा गया। पहले दाखिल किए गए शेट्टी के हलफनामे में अनुराग ठाकुर के हलफनामे से विरोधाभास है।’ लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने पर बीसीसीआई को निर्देश देने को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखने वाले उच्चतम न्यायालय ने ठाकुर और शेट्टी के विरोधाभासी रवैये पर कड़ा रवैया अपनाया है। शेट्टी बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक हैं और उन्हें सात अक्तूबर को निजी हलफनामा दयर करने को कहा गया था। इन्हें इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था कि आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन से बीसीसीआई ने यह पत्र जारी करने को कहा था कि लोढा समिति के निर्देश सरकारी हस्तक्षेप के समान हैं।

कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज (सोमवार) दावा किया कि 1996 में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी और कहा कि उस समय ड्रेसिंग रूप में माहौल अनुकूल नहीं था। अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘मुझ पर विश्वास कीजिए उस समय (1996) ड्रेसिंग रूम का माहौल सबसे बदतर था।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ क्रिकेट के अलावा काफी कुछ चल रहा था और ड्रेसिंग रूप में क्रिकेट पर ध्यान देना मुश्किल था। यह खराब माहौल था।’ इस विवादास्पद तेज गेंदबाज ने यह दावा उस समय किया है जब दो पाकिस्तानी दिग्गजों जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी ने आपसी मतभेद का हल निकाल लिया है जिसने एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग प्रकरण और आरोपों के सामने आने का खतरा पैदा कर दिया था। अख्तर ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्हें खुशी है कि मियांदाद और अफरीदी ने मतभेद सुलझा लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कह सकता हूं कि अगर यह मामला अदालत में जाता तो और गंदी चीजें बाहर आती और दोबारा कई नाम सामने आते।’

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है जबकि एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए। सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को बीजिंग में हुए चाइना ओपन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पराजय झेलनी पड़ी थी । सानिया के कुल 8885 रैंकिंग अंक हैं । सानिया की पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पुरूष युगल रैंकिंग में बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं । वहीं अनुभवी लिएंडर पेस 59वें स्थान पर बने हुए हैं । दिविज शरण और पूरव राजा दो दो पायदान चढकर क्रमश: 66वें और 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एकल रैंकिंग में साकेत माइनेनी 32 पायदान खिसककर 186वें स्थान पर लुढक गए हैं।

मकाउ: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार सात बर्डी जमाकर प्लेआफ तक पहुंचे लेकिन वेनेशियान मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के आखिर दिन वह प्लेआफ में थाईलैंड के पाविट तांगकामोलप्रसर्ट से हार गये। लाहिड़ी का प्लेआफ में ड्राइव सही नहीं रहा और उनका शाट पानी में चला गया। भारत के चार खिलाड़ी शीर्ष आठ में रहे। लाहिड़ी के दोस्त एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त तीसरे, राहित गंगजी सातवें और राशिद खान संयुक्त आठवें स्थान पर रहे। ज्योति रंधावा, एसएसपी चौरसिया और चिराग कुमार संयुक्त 34वें, शंकर दास संयुक्त 46वें, डेनियल चोपड़ा संयुक्त 51वें, खालिन जोशी और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 57वें तथा अर्जुन अटवाल संयुक्त 81वें स्थान पर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख