ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: महिला डबल्स टेनिस में सानिया मिर्जा दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। यह बात उन्होंने एक बार फिर नए रिकॉर्ड के साथ साबित की है। वास्तव में सानिया मिर्जा ने लगातार 80 हफ़्तों तक नंबर वन पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। फिर क्या था उन्होंने इस उपलब्धि की जानकारी मंगलवार को ट्विटर के जरिए अपने फैन्स साझा कर दी। इस पर उन्हें बधाइयां भी मिलीं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के एक ट्वीट ने उनका मजा बिगाड़ दिया। फिर क्या था दोनों के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई। सानिया मिर्जा ने लिखा, 'आज मैंने वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी के रूप में अपने 80 हफ्ते पूरे कर लिए. यह एक शानदार सफर रहा और इससे मुझे और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है।' ज़ाहिर है सानिया मिर्जा के ट्वीट के बाद फैन्स के अलावा उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी, लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'कहीं आपका मतलब डबल्स में नंबर होने से तो नहीं है। बधाई।' संजय मांजरेकर का संकेत बिल्कुल स्पष्ट था। वास्तव में उन्होंने सानिया को याद दिलाया कि वह डबल्स कैटेगरी में नंबर वन हैं। बस फिर क्या था दोनों के बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया। वास्तव में ध्यान देने वाली बात यह है कि सानिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में सिंग्लस या डबल्स का जिक्र नहीं किया था, लेकिन सानिया को संजय की बात ठीक नहीं लगी और उन्होंने उनको जवाब देते हुए कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती, वैसे ये कॉमन सेंस की बात है।' सानिया ने अपने मैचों की जानकारी से जुड़ा एक लेख भी संजय को भेजा। इस पर संजय मांजरेकर ने लिखा, 'आपने मुझ जैसे कम कॉमन सेंस वाले व्यक्ति को एक अहम जानकारी नहीं दी।' मांजरेकर ने सानिया के आर्टिकल वाले ट्वीट का भी जवाब दिया।

नई दिल्ली: सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग मामले में मामला दर्ज कर लिया है। नरसिंह के मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था जिसके कारण वह रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाये थे। सीबीआई के सूत्रों ने आज कहा कि एजेंसी ने अब इस मामले में जांच का जिम्मा ले लिया है जिसमें हरियाणा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रखी है। नियमों के अनुसार राज्य पुलिस द्वारा प्राथमिकी को सीबीआई फिर से दर्ज करती है लेकिन वह जांच के दौरान पाये गये किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिये स्वतंत्र होती है। मामला धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 328 (जहर) और आईपीसी की धारा 506 के तहत दर्ज किया गया है। सूत्रों ने कहा कि नरसिंह ने जो शिकायत दर्ज करायी है उसमें आरोप लगाया गया है कि दरियापुर कलां के एक पहलवान जितेश ने रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी रोकने के लिये उनके खाने और पेय पदाथरें में नारकोटिक्स और प्रतिबंधित पदार्थ मिलाये। सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, ‘आरोप लगाया गया है इस अंतरराष्ट्रीय पहलवान के खाने - पानी में प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया गया था ताकि वह रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सके जिसके लिये उसने क्वालीफाई किया था।’ यादव पर खेल पंचाट ने चार साल का प्रतिबंध लगाया था जिसके कारण वह ओलंपिक में भाग नहीं ले पाये थे। इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस पहलवान को ओलंपिक खेल शुरू होने से लगभग 20 दिन पहले प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया।

दुबई: डेरेन ब्रावो के जुझारू शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां दिन रात के पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों 56 रन से पराजय झेलनी पड़ी। ब्रावो ने 410 मिनट की पारी में 116 रन बनाए। ब्रावो के आठवें टेस्ट शतक में दस चौके और एक छक्का शामिल था। लेग स्पिनर यासिर शाह ने बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। वेस्टइंडीज की टीम 289 रन पर आउट हो गई जब मैच में 12 ओवर बचे थे। जीत के लिये 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज को 27 ओवर में 83 रन चाहिये थे लेकिन ब्रावो के आउट होने के बाद कोई कमाल नहीं हो सका। बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने देवेंद्र बिशू को आउट किया जबकि मिगुल कमिंस और शेनोन गैब्रियल रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद आमिर ने तीन और शाह ने दो विकेट लिये।

नई दिल्ली: भारतीय दौरे में अब तक एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिरोजशाह कोटला के उस मैदान पर उतरेगी जिसमें उसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है जबकि भारत यहां पिछले 11 साल से अजेय है। भारत ने फिरोजशाह कोटला में किसी भी प्रारूप में आखिरी मैच अप्रैल 2005 में गंवाया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया यह वनडे मैच भारतीय टीम चार विकेट से हार गयी थी। इसके बाद हालांकि भारत के लिये यह मैदान भाग्यशाली बन गया और पिछले 11 साल में उसने कोटला में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं जिनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की, एक ड्रा रहा जबकि एक मैच पिच खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था। यदि वनडे की बात करें तो कोटला में भारत ने कुल 18 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 12 में उसे जीत और पांच में हार मिली जबकि एक का परिणाम नहीं निकला। भारतीय कोच अनिल कुंबले के पसंदीदा मैदान पर टीम ने 2006 से लगातार छह वनडे मैच जीते हैं। जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो उसकी टीम को फिरोजशाह कोटला में आज तक सफलता नहीं मिली। उसने भारत के खिलाफ इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले जिसमें एक में उसे हार मिली जबकि एक ड्रा रहा। न्यूजीलैंड ने यहां पर इससे पहले दो एकदिवसीय मैच भी खेले लेकिन भारत ने इन दोनों में उसे करारी शिकस्त दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख