ताज़ा खबरें

इंदौर: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली। उसकी कुल बढ़त 276 रन हो गई है। भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए। मुरली विजय (9) और चेतेश्वर पुजारा (1) नाबाद लौटे। गौतम गंभीर (6) रिटायर्ड हर्ट हुए। तीसरे दिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन की फिरकी का कमाल देखने को मिला और उनके सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज असहाय नजर आए। अश्विन ने 27.2 ओवर में 81 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जबकि दूसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया के 557 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी चायकाल के बाद 299 रन पर सिमट गई। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 258 रन की बढ़त हासिल हुई। दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले गौतम गंभीर की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह दूसरी पारी में 7 गेंदों में 6 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल फील्डिंग के दौरान उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। लेकिन माना जा रहा था कि उनकी चोट मामूली है। वह बल्लेबाजी करने भी उतरे। लेकिन तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरे रन के लिए दौड़ते समय उन्हें क्रीज तक पहुंचने के लिए डाइव लगानी पड़ी और उनका वही कंधे फिर से चोटिल हो गया। फिजियो को बुलाया गया, लेकिन गंभीर कंधा भी नहीं घुमा पा रहे थे। इसलिए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

अहमदाबाद: सात बार का चैंपियन भारत कबड्डी विश्व कप में अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने में नाकाम रहा और अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से 31-34 से हार गया। कोरिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और शानदार वापसी करके खिताब के प्रबल दावेदार भारत को उलटफेर का शिकार बनाया। भारत ने मुकाबले में अधिकतर समय बढ़त बना रखी थी लेकिन जब तीन मिनट का समय बचा था तब कोरिया ने भारत की बढ़त कम की और फिर मैच जीत लिया। भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा, ‘हमारे रेडर्स आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमने आखिर में कुछ गलतियां की और इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी। लेकिन अभी कुछ गंवाया नहीं है। हम अपनी गलतियों में सुधार करके वापसी करेंगे।’

इंदौर: इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के प्रयोग को सही करार देते हुए बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला बरकरार रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुरूआत से ठीक पहले ठाकुर ने कहा, ‘हमने टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने की पहल की है। इस सिलसिले में इंदौर में टेस्ट मैच के आयोजन का प्रयोग सही साबित हुआ है। हम आगे भी टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे।’ भारत-न्यूजीलैंड मैच मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। बीसीसीआई प्रमुख ने इस मैच के आयोजन के लिये मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि इंदौर में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच सफल रहेगा। एमपीसीए ने इसके आयोजन के लिये शानदार काम किया है।’ ठाकुर ने कहा, ‘हम इंदौर के दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत.न्यूजीलैंड मैच को लेकर खूब उत्साह दिखाया।’

इंदौर: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया ने अपनी पहली चायकाल के बाद 5 विकेट पर 557 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। रोहित शर्मा (51) और रवींद्र जडेजा (17) नाबाद लौटे। भारत की ओर से विराट कोहली ने जहां करियर का दूसरा दोहरा शतक (211 रन) बनाया, वहीं अजिक्य रहाणे ने 188 रन की शानदार पारी खेली। कीवी टीम के जीतन पटेल और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। मार्टिन गप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कीवी टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए गए, क्योंकि रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी के दौरान पिच के डेंजर एरिया में दौड़ लगा दी। उन्होंने ऐसा दो बार किया, जिससे अंपायर ने 5 रन की पेनल्टी लगा दी। इस प्रकार न्यूजीलैंड ने 0 की बजाय 5 रन से अपनी पारी की शुरुआत की। दिन के खेल आकर्षण विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रही। कप्तान विराट कोहली (211 रन, 366 गेंदें, 20 चौके) को स्पिनर जीतन पटेल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद दूसरे शतकवीर अजिंक्य रहाणे भी 188 रन की शानदार पारी खेलकर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 18 चौके, 4 छक्के लगाए. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर बनाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख