ताज़ा खबरें

ज्यूरिख: फीफा के कार्यकारी अधिकारी विश्व कप में सुधारवादी कदमों को लेकर जनवरी में फैसला करेंगे। इससे पहले अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो के इस टूर्नामेंट का विस्तार करने का समर्थन करने के बीच गुरूवार को तीन प्रस्ताव पेश किए गए। इनफेंटिनो ने कहा कि यह संभव है कि फीफा प्रतियोगिता को 32 टीमों तक ही सीमित रखे लेकिन यह किसी से छिपा नहीं है कि उनकी इच्छा है कि 2026 और इसके बाद से विश्व कप से और अधिक देश जुड़ें तथा और अधिक राजस्व मिले। फीफा की परिषद ने गुरूवार की बैठक में जिन विकल्पों का अध्ययन किया उसमें 40 टीमों का विश्व कप शामिल है। इसमें पांच-पांच टीमों के आठ ग्रुप या चार टीमों के 10 ग्रुप बनाए जा सकते हैं। इनफेंटिनो ने 48 टीमों के प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें क्वालीफाइंग राउंड के 16 ग्रुप विजेता सीधे टूर्नामेंट में जगह बनाएंगे जबकि अतिरिक्त 32 टीमें नये टूर्नामेंट पूर्व प्ले आफ में हिस्सा लेंगी।

प्ले आफ से 16 देश विश्व कप में जगह बनाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख