ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हरारे: संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद मुकेश कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने रविवार को जिंबाब्वे को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 42 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम की। विश्व कप के ठीक बाद हुई इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई शुभमन गिल कर रहे थे और उनकी अगुवाई में 'यंगिस्तान' ने जिंबाब्वे में अपना परचम लहराया है। भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत का चौका लगाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम मुकेश (22 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई।

लंदन: स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2024 के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीता है। अल्काराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी अल्काराज ने हराया था।

कार्लोस ने की रोजर फेडरर की बराबरी

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने 2024 के फाइनल मुकाबले में जोकोविच के खिलाफ पहले 2 सेट आसानी से जीत लिए थे। पहले 2 सेट उन्होंने 6-2, 6-2 से अपने नाम किए, मगर तीसरे सेट के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक चला, जिसमें 21 वर्षीय कार्लोस ने बाजी मारते हुए अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। बता दें कि इस भिड़ंत को देखने वेल्स की प्रिंसेस, केट भी पहुंची थीं, जिनके हाल ही में कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी।

कार्लोस ने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है।

हरारे: यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबसे में 10 विकेट से मेहमान टीम को रौंदते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सालामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। भारत ने 4 ओवर के अंदर ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। भारत के लिए जायसवाल ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा था। जायसवाल का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद गिल ने भी अपने हाथ खोले। भारत ने 10 ओवरों के बाद 100 का आंकड़ा पार लिया था। मैच में कप्तान गिल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली। जबकि जायसवाल ने 53 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली।

नई दिल्ली: नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन 2024 के पुरुष एकल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुसेट्टी ने दिग्गज खिलाड़ी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अंत तक संघर्ष किया। हालांकि, जोकोविच करीबी मुकाबलों के बावजूद सेट जीतने में कामयाब रहे। अब सर्बियाई खिलाड़ी अपना दसवां विंबलडन फाइनल और 37वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। 14 जुलाई को उनका सामना अल्काराज से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में जीत दर्ज की।

स्पेन के अल्काराज 21 साल में अपना चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटे हैं। शुरुआती सेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा जिसके बाद उन्होंने स्फूर्ति से वापसी करते हुए आक्रामक खेल दिखाया और मुकाबला जीत लिया। अल्काराज ने 2022 में अमेरिकी ओपन और पिछले महीने फ्रेंच ओपन में भी जीत हासिल की।

अभी तक ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-0 रहा है और अब खिताब के लिए वह लड़ेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख