ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

कुआलालंपुर: भारत के दूसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को मलयेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के शुरुआती मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

कपिला-क्रास्टो भी जीते

भारत के लिए तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी। अब उनका सामना सातवें वरीय चीन के शि फेंग से होगा जिन्होंने प्रियांशु राजावत की चुनौती 21-11, 21-16 से समाप्त की। मालविका ने स्थानीय दावेदार गोह जिन वेई को महज 45 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया और अब वह अगले दौर में चीन की तीसरी वरीय और दक्षिण कोरिया की यु पो पाई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

अन्य नतीजों में कपिला और क्रास्टो की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के सुंग हयून को और हाये वोन इयोम की जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी। अब भारतीय जोड़ी अंतिम-16 में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जिंग चेंग और चि झांग की मिश्रित जोड़ी के सामने होगी।

सतीश और आद्या ने असिथ सूर्या और अमृथा प्रमुथेश को 21-13, 21-15 से हराया जिससे प्री-क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना मेजबान देश के सून हुआत गोह और शेवोन जेमी लाई की चौथी वरीय जोड़ी से होगा। महिलाओं के युगल में ऋतुपर्णा और श्वेतापर्णा पांडे की जोड़ी को थाईलैंड की बेनयापा और नुनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी से 17-21, 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख