ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: अक्तूबर महीने में भारत की खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, यह पिछले महीने के 9 महीने के उच्चतम स्तर 5.49 प्रतिशत से और अधिक है। महंगाई दर में इजाफे का मुख्य कारण खाने-पीने के चीजों की बढ़ती कीमतें हैं। अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर 14 महीनों में पहली बार, यानी अगस्त 2023 के बाद से पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 6 प्रतिशत की टॉलरेंस बैंड को पार कर गई है।

मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 5.49 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के कारण मुद्रास्फीति बढ़ी है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के टॉलरेंस बैंड के ऊपरी स्तर को पार कर गई है।

अक्तूबर 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 4.87 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 10.87 प्रतिशत हो गई, जबकि सितम्बर में यह 9.24 प्रतिशत और एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 6.61 प्रतिशत थी।

नई दिल्ली: धनतेरस पर तेल वितरण कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनियों ने पेट्रोल पर दिए जाने वाले कमीशन में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल के कमीशन में 55 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है। नया कमीशन 30 अक्तूबर से लागू होगा। तेल कंपनियों ने कहा है कि डीलरों का कमीशन बढ़ने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे। वहीं इंडियन ऑयल ने अंतरराज्यीय माल ढुलाई भाड़े को सुगम बनाया है। इससे राज्यों के भीतर विभिन्न बाजारों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में कमी आएगी।

इंडियन ऑयल की ओर एक्स पर पोस्ट किया गया कि लंबे समय से चल रहे मुकदमे के बाद डीलर मार्जिन में संशोधन (30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी) करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका डीजल-पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे ग्राहक सेवा और रिटेल आउटलेट में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ाने का संकल्प मजबूत होगा।

नई दिल्ली (नरेन्द्र भल्ला): दिवाली से पहले ही देश में सोने की कीमत ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छूकर कारोबारी-जगत से लेकर तमाम लोगों को चौंका दिया है। गुरुवार यानि 24 अक्टूबर को दिल्ली समेत सभी प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 84 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया। सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक धन तेरस पर यह पीली धातु एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। लेकिन इसकी कीमत में एकाएक इतनी जबरदस्त तेजी क्यों आई, इसे समझना इसलिये भी जरुरी है कि महज पिछले दो महीने 10 दिन में ही इसमें 11 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा की बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

दरअसल,सोने की कीमत इतनी तेजी से बढ़ने के पीछे दो-तीन बड़ी वजह हैं,जिसे देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ महीने इस पर लगाम लगना बेहद मुश्किल है। त्यौहार का सीजन और शादियों के अलावा दुनिया के कुछ हिस्सों में जारी युध्द ने भी इसकी कीमत को उम्मीद से ज्यादा उछाला है। इसके अलावा भारत ने फिर से सोने का भंडार बढ़ाया है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): किसानों को मोदी सरकार ने दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले के तहत अलग-अलग फसलों के रबी में वृद्धि की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे।

सरकार का यह कदम किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलाने के मकसद से उठाया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है। किसानों के कल्याण से जुड़ा आज सबसे बड़ा फैसला लिया गया। सरकार की सोच स्पष्ट है और किसानों के कल्याण पर पूरा ध्यान है। रबी विपणन सत्र के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रक्रिया में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि कीमत लागत से पचास प्रतिशत अधिक होनी चाहिए। किसानों के उत्थान के लिए रबी की फसल को लेकर फैसला लिया गया है। इसके लिए रबी में बढ़ोतरी की गई है।"

गेहूं की एमएसपी ₹2,425 प्रति क्विंटल कर दी गयी है, जो पहले ₹2,275 थी। ₹150 प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख