ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा समूह ने निदेशक मंडल में मचे घमासान के बीच समूह की धारक कंपनी टाटा संस ने आज आरोप लगाया कि साइरस मिस्त्री ने चेयरमन बनने के लिए चयन समिति को ‘उंचे उंचे वादों से भ्रमित’ किया तथा अपने अधिकारों का इस्तेमाल प्रबंधन ढांचे को कमजोर करने के लिए किया। समूह ने आज शेयरधारकों के नाम अपील में ‘कुछ महत्वपूर्ण तथ्य’ प्रस्तुत किए हैं जिनके कारण टाटा संस का मिस्त्री में ‘भरोसा टूटा’ और उन्हें समूह की इस धारक कंपनी के चेयरमैन पद से हटाया गया। यह अपील समूह की प्रमुख कारोबारी कंपनियों की निदेशक मंडलों की इसी महीने होने वाली बैठकों के कुछ दिन पहले जारी की गई है। इन बैठकों में मिस्त्री को उनके निदेशक पद से हटाए जाने के प्रस्ताव पर फैसला होना है। टाटा संस ने कहा है कि 2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के चयन के लिए बनी समिति को मिस्त्री ने ‘भ्रमित’ किया। उन्होंने उस समय टाटा समूह के बारे में ‘उंची उंची योजनाएं पेश की थीं और इससे बढ़कर कहा था कि वे समूह को विस्तृत प्रबंधकीय ढांचा प्रस्तुत करेंगे क्योंकि इसका कारोबार विविधतापूर्ण है।’ उन्होंने एक ऐसे प्रबंधन ढांचे की योजना दिखाई थी जिसमें अधिकारों व दायित्व विकेंद्रीकरण होगा। आज जारी अपील में कहा गया है,‘ मिस्त्री के इन बयानों व प्रतिबद्धताओं ने मिस्त्री को चेयरमैन पद के लिए चुनने के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज (शुक्रवार) कहा कि पांच सौ और एक हजार रूपये के पुराने नोट बंद होने के बाद बैंकों और एटीएम के जरिये लोगों तक 4 . 27 लाख करोड़ रूपये से अधिक के नोट पहुंचाए गये हैं। आरबीआई ने कहा कि वह जल्द ही गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 500 रूपये के नोट ‘जल्द ही’ जारी करेंगी। आरबीआई ने कहा कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने पुराने नोटों को बदलने और, या जमा कराने की व्यवस्था की है।

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की घोषणा के 30 दिन पूरे होने के मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार द्वारा नोटबंदी का असल मकसद कैश ट्रांजेक्शन को कम करके डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने की कोशिश है और इसमें सरकार बहुत हद तक कामयाब भी हुई है। सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बात करें तो पेट्रोल पंप पर अभी ही 40 प्रतिशत लेनदेन कैशलेस हो गया है। रोजाना 4.5 करोड़ उपभोक्ता 1,800 करोड़ रुपये का डीजल और पेट्रोल खरीदते है, डिजिटल भुगतान 40 प्रतिशत बढ़ा है। जेटली ने नोटबंदी की वजह से कैश की भारी किल्लत को झेल रही आम जनता के लिए कुछ राहत भरी घोषणा की है। जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में जो घोषणाएं की उसकी कुछ अहम बातें इस प्रकार से हैं-- - डिजिटल पेमेंट करने पर पेट्रोल-डीजल 0.75 प्रतिशत सस्ता मिलेगा। - हर 10,000 की आबादी वाले गांव में दो प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके लिए एक लाख गांव चुने जाएंगे। - रेलवे के मासिक टिकटों की खरीद डिजिटल तरीके से करने पर एक जनवरी से 0.5 प्रतिशत की छूट। - मुंबई लोकल से की जाएगी छूट देने की शुरूआत। - ऑनलाइन टिकट खरीदने पर मुफ्त बीमा का प्रावधान। - रेलवे की खानपान, विश्राम गृह, रिटायरिंग रूम के लिए डिजिटल भुगतान पर 5 प्रतिशत की छूट। - किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के यथास्थिति बनाये रखने के फैसले को ‘साहसिक और बढ़िया’ करार दिया और कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में नीतिगत दर में कटौती से विदेशी निवेशक अपना निवेश यहां से निकालने लगते। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय को लेकर संभवत: अनिश्चितता है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए तथा मुद्रास्फीति के नीचे जाने को लेकर कुछ प्रतिरोध के साथ रिजर्व बैंक ने यथास्थिति बनाये रखने तथा देखो और इंतजार करो की नीति अपनाने का फैसला किया।’ रिजर्व बैंक ने अपनी पांचवीं मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत ब्याज दर को 6.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने कहा, ‘यह रिजर्व बैंक का साहसिक और बढ़िया फैसला है क्योंकि यह लोगों की उम्मीद के विपरीत है। अगर वह नीतिगत दर में कटौती करते तो निवेशकों के लिये रपये को छोड़कर अन्य मुद्रा में निवेश आकषिर्त करता। यह बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है।’ सकल मूल्य वर्धन के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत करने के निर्णय के बारे में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि अन्य तबकों ने जीडीपी में अधिक कटौती का अनुमान जताया और रिजर्व बैंक का अनुमान उससे थोड़ा उलट है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख