ताज़ा खबरें

मुंबई: रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे बैंक शाखाओं व करंसी चेस्ट के परिचालन की सीसीटीवी रिकार्डिंग को संभालकर रखें ताकि प्रवर्तन एजेंसियों को उन लोगों की पहचान करने में आसानी हो जो नोटबंदी के बाद नये नोटों की जमाखोरी कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में आज एक अधिसूचना जारी की है। इसमें बैंकों से कहा गया है कि वे 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक शाखाओं व करंसी चेस्ट में लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग संभालकर रखें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस रिकार्डिंग से प्रवर्तन एजेंसियों को नये नोटों की जमाखोरी करने वालों को पहचानने व उनके खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी। इससे पहले अक्तूबर में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि वे बैंक हाल या परिसर तथा काउंटरों को सीसीटीवी के दायरे में लाएं। सरकार ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी की घोषणा की थी।

मुंबई: नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बैंकों ने 35 दिन में 4.61 लाख करोड़ रुपये नए नोट वितरित किए हैं। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व बैंक और करेंसी चेस्ट को लौटाए गए पुराने नोट 12.44 लाख करोड़ रुपये के हैं। यह आंकड़ा 10 दिसंबर तक का है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक विभिन्न बैंकों ने काउंटरों तथा एटीएम के जरिये 4.61 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मात्रा के हिसाब से कुल 21.8 अरब नोट जारी हैं। इनमें से 20.1 अरब नोट 10, 20, 50 और 100 रुपये के हैं। वहीं 500 और 2,000 के कुल 1.7 अरब नए नोट जारी किए गए हैं।

नई दिल्ली: नोटबंदी से बाजार में नकदी की दिक्कतों से मांग में कमी आने और विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपये घट कर 28,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्मातों की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिनों की नीतिगत बैठक आज शुरू होने के पहले डॉलर के मजबूत होने और सोने में गिरावट आने से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों पर दवाब रहा। फेडरल रिजर्व की बैठक के संदर्भ में अनुमान है कि वे नीतिगत सख्ती बरतते हुए ब्याज दर में वृद्धि कर सकते हैं जिससे सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की अपील कम हो गयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09% की गिरावट के साथ 1,160.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार में मौजूदा नकदी संकट के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सरकार ने 8 नवंबर को कालाधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की दिक्कतें पैदा हो गयी हैं।

मुंबई: टाटा समूह की दुधारू गाय टीसीएस के निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटाने की तैयारी है। वहीं मिस्त्री ने आज (मंगलवार) कहा कि उनकी लड़ाई पद के लिए नहीं है, बल्कि वह देश के सबसे बड़े समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। मिस्त्री को कल टाटा इंडस्ट्रीज के बोर्ड से निदेशक के रूप में हटा दिया गया। उन्होंने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कामकाज के बेहतर संचालन को हवा में फेंक दिया गया और इसका स्थान मनमाने रवैये, अपनी पसंद और व्यक्तिगत एजेंडा ने ले लिया। उन्होंने कहा, ‘हमने नैतिकता के सिद्धान्तों को गिरते देखा। कुछ लोगों के रवैये से संस्थान की बुनियाद को जोखिम में डाला गया।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख