ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सोने में मंगलवार तक लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में गिरावट के रूख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये गिरकर 29,000 रुपये से नीचे 28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सरकार द्वारा 500, 1,00 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद नकदी की तंगी के चलते घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं का उठाव कम रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,100 रुपये किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के अनुरूप कारोबारी धारणा में मंदी थी। वैश्विक बाजार में सोना 10 माह के निम्न स्तर तक लुढ़क गया जहां इटली की मौजूदा उथल पुथल में शेयरों के साथ अन्य जोखिम वाली आस्तियों की अपील को बढ़ा दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोमवार के कारोबार में सोना 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,170 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.71 डॉलर प्रति औंस रह गई। सरकार ने काला धन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत आठ नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों का चलन बंद कर दिया था जिससे बाजार में नकदी की समस्या पैदा हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव प्रत्येक 250 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,800 रुपये और 28,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

इससे पूर्व 31 मई को सोना 28,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबार में सोने में 200 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। सटोरिया गतिविधियों के चलते चांदी तैयार 100 रुपये घटकर 41,100 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 835 रुपये की गिरावट के साथ 41,200 रुपये प्रति किलो रह गया। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख