ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनियों का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कुल बाजार पूंजीकरण अब 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली कंपनी समूह को पूंजीकरण के लिहाज से देश में नंबर वन बनाता है, अडाणी समूह ने इस उपलब्धि के साथ ही टाटा के नेतृत्व वाले समूह को पीछे छोड़ दिया है।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के आधार पर अडाणी समूह के सभी (हाल ही में अधिग्रहित अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड सहित कुल नौ फर्म) कंपनियों के बीएसई सूचीबद्ध शेयरों का बाजार मूल्यांकन 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इस तरह अडाणी समूह ने 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ सूचीबद्ध टाटा समूह (जिसमें 27 फर्में शामिल हैं) को पीछे छोड़ दिया।

मुकेश अंबानी की नौ कंपनियों का समूह 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ सूची में तीसरे स्थान पर है।

नई दिल्ली: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की खुदरा दामों में ज्यादा कटौती नहीं करने वाली है। कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई के लिए अभी और समय चाहिए। दरअसल, पुरी ने पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या पिछले एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए ईंधन की खुदरा कीमत में कमी आ सकती है?

विकसित देशों में भी 40 फीसदी तक हुई है वृद्धि: हरदीप पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विकसित देशों में भी जुलाई 21 से अगस्त 22 तक ईंधन की कीमतों में लगभग 40% की बेतहाशा वृद्धि देखी गई है लेकिन भारत में 2.12 फीसदी की कमी आई है। हालांकि कंपनिया नुकसान की भरपाई के लिए दाम को बढ़ाने का काम जारी रख सकती है।

नई दिल्लीः भारत के लिहाज से आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसी के साथ ब्रिटेन फिसलकर 6वें स्थान पर आ गया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) आंकड़ों के अनुसार, यह 'केलकुलेशन' यूएस डॉलर पर आधारित है। अंतरराष्‍ट्रीस मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के अपने पूर्वानुमान बताते हैं कि भारत इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में यूके से आगे निकल गया है और अब वह केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से ही पीछे है। एक दशक में भारत की यह उछाल उल्‍लेखनीय है। एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में 11वें क्रम पर थे जबकि यूके पांचवें नंबर पर था।

यह ब्रिटेन की नई सरकार के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्‍य बोरिस जॉनसन के उत्‍तराधिकारी को चुनेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नई सरकार में महंगाई और सुस्त इकोनॉमी सबसे बड़ी चुनौती होगी।

नई दिल्ली: 19 किलोग्राम वाले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। दिल्ली में यह 91.50 प्रति सिलेंडर तो कोलकाता में 100 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1885 रुपए, कोलकाता में 1995 रुपए, मुंबई में 1844 रुपए और चेन्नई में 2045 रुपए का मिलेगा।

पिछले कई बार से इसकी कीमत में लगातार कटौती की जा रही है। 19 मई 2022, 1 जून 2022, 1 जुलाई 2022, 6 जुलाई 2022 और 1 अगस्त 2022 को इसके दामों में कटौती की गई थी।

बता दें, 1 अगस्त, 2022 को एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटाए गए थे। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 36 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख