नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव के बाद कई कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम घट गए हैं। आज यानी शानिवार को महानगर गैस लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाए हैं।
जिसके बाद आपको दिल्ली में अब कल यानी रविवार से सस्ते रेट पर सीएनजी और पीएनजी मिलने वाली हैं। क्योंकि ये नई दरें 9 अप्रैल से लागू होने वाली हैं। अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.59 प्रतिकिलो हो जाएगी।
कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 77.20 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।
इससे पहले अदाणी टोटल गैस लिमिटेड यानी एटीजीएल ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती की है।
ये नई दरें आज यानी 8 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
इसके अलावा मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर की कटौती की घोषणा की है।