मुंबई: भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। स्टोर का उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया। स्टोर का दरवाजा खोलकर टिम कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया। बाहर आकर टिम कुक ने हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन किया और बाद में नमस्ते भी किया। टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल है।
एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। टिम कुक ने खुद सभी स्टाफ में जोश भरा है। आरंभ में लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। बता दें कि एप्पल का मुंबई का स्टोर 28000 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बना है।
उद्घाटन के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर कहा, मुंबई में जो ऊर्जा दिख रही है वह अविश्वसनीय है। एप्पल स्टोर का मकसद यहां पर लोगों को अपने उत्पाद को सीधे बेचना, उनकी सर्विसेज और अन्य एसेसरीज को उपलब्ध कराना है। स्टोर का डिजाइन भी अच्छे से तैयार किया गया है।
बता दें कि आज के ऐप्पल स्टोर के उद्घाटन का गवाह बनने के लिए काफी दूर से लोग मुंबई पहुंचे थे। वहां पर महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई के अलावा गुजरात और राजस्थान से भी लोग पहुंचे।
मौके पर एप्पल का एक फैन 1984 का ऐप्पल का कंप्यूटर लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि वह यहां पर यह पुराना कंप्यूटर इसलिए लाया ताकि लोगों को एप्पल की जर्नी समझ में आए। ऐप्पल स्टोर के बाहर काफी सारे लोग कल शाम से पहुंच गए हैं और वे अपने फोन के फ्लैश जलाकर स्टोर के खुलने का स्वागत कर रहे थे। एक प्रशंसक ने कहा कि वह घंटों से बिना खाए-पिए स्टोर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
राजस्थान से आए एक फैन ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि टिम कुक से मिलने अवसर मिल जाएगा। इन्होंने कहा कि वे पिछले 10 सालों से एप्पल का उत्पाद प्रयोग में ला रहे हैं। इनका कहना है कि वे दिल्ली में भी स्टोर के उद्घाटन में जाएंगे।
इससे पहले टिम कुक ने ट्विट कर कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके अलावा वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे।