ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली दुनिया की पहली संसद बन गई है। पाकिस्तानी संसद की सौर ऊर्जा परियोजना को चीन के एक उद्यम द्वारा 5.5 करोड़ डॉलर धन उपलब्ध कराया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर ऊर्जा चालित भवन का स्विच चालू किया। इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत भी मौजूद थे। शरीफ ने अपने संक्षित भाषण में कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद से यह पहली बार है कि संसद सौर ऊर्जा के जरिए बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनी है। निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अन्य संस्थानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’’ संसद को सौर ऊर्जा पर चलाने की यह परियोजना पिछले साल उस समय शुरू की गई जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और संसद को संबोधित किया।

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों के एक समूह ने अपनी चेतावनी वाली रिपोर्ट में कहा है पिछली एक सदी में समुद्र स्तर 14 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है और यह वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी के चलते हुआ है। समुद्र का जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ा है, जितना पिछली 27 सदियों में नहीं बढ़ा। वैज्ञानिकों ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 1900 से 2000 तक वैश्विक समुद्री जल स्तर 14 सेमी या 5.5 इंच बढ़ा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग न होती, तो यह वृद्धि 20वीं सदी की वृद्धि की आधी से भी कम होती। इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक और ‘रूटजर्स डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एंड प्लेनेटेरी साइंसेज’ के असोसिएट प्रोफेसर रॉबर्ट कोप ने कहा, ‘‘पिछली तीन सदियों के संदर्भ में 20वीं सदी की वृद्धि अभूतपूर्व थी। पिछले दो दशकों में वृद्धि बहुत तेज रही है।’’

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियां पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर भारत के पठानकोट एयर बेस पर हुए हमले के मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी विशेष टीम कर रही है, जिसमें पुलिस और अन्य विधि-व्यवस्था लागू करने वाले शामिल हैं। छापेमारी देशभर में चल रही है, लेकिन विशेष रूप से मध्य पंजाब के शहरों को लक्षित किया गया है। जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से मिले उन टेलीफोन नम्बरों की जांच शुरू कर दी है, जिनका उपयोग कथित रूप से पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले की साजिश रचने में की गई थी। पाकिस्तान के आन्तरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में सियालकोट, गुजरांवाला, झेलम और दिना शहर में छापेमारी की गई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि जब पठानकोट हमले की खबर मीडिया में आई तो ऐसे लोग भूमिगत हो गए।

वाशिंगटन: 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के तत्कालीन प्रमुख ने स्वीकार किया था कि आईएसआई के कुछ सेवानिवृत्त सदस्य इस जघन्य अपराध में शामिल हमलावरों को प्रशिक्षित करने में लिप्त थे लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। अमेरिकी एजेंसी सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हेडेन ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘प्लेइंग टू द एज’ में पाकिस्तानी नेतृत्व के प्रति गहरी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा है कि जब सवाल आतंकवादी समूहों विशेष तौर पर अलकायदा, तालिबान, लश्करे तैयबा और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने का आता है उसका ‘दोहरापन’ सामने आ जाता है। उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व विशेष तौर पर पाकिस्तानी सेना गत एक दशक के दौरान यह दलील देते रहे कि पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ लड़ने के लिए स्थापित की गई है आतंकवादियों के खिलाफ नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख