ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना ने देश के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में अफगान सीमा के पास जारी अभियान में शनिवार को कम से कम 34 आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में चार सैनिक भी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में मियासेर इलाकों में हवाई हमलों में 15 आतंकवादी मारे गए। शवाल वैली के मैनग्रोटी इलाके में सेना के साथ झड़प में 19 आतंकवादी मारे गए। सेना ने बताया कि जमीनी बलों ने भाग रहे आतंकवादियों को घेर लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई। इस कार्रवाई में 19 आतंकवादी मारे गए और कई घायल हो गए। उन्होंने बताया, 'गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सुरक्षा कर्मी भी मारे गए।'

वॉशिंगटन: यह स्वीकार करते हुए कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई मुश्किल बनी हुई है, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका इस बर्बर आतंकवादी संगठन को नष्ट कर देगा ओर सीरियाई संघर्ष का समापन इस प्रयास में कुंजी होगा। ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के लिए एक अन्य पर्याय का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘आईएसआईएल के खिलाफ यह लड़ाई मुश्किल बनी हुई है। लेकिन अपने समुदायों की ताकत और अमेरिकियों के रूप में अपने मूल्य समेत अपनी राष्ट्रीय ताकत के सभी तत्वों के साथ इसमें लगे रहेंगे। और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।’ उन्होंने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा, ‘हम इस बर्बर आतंकवादी संगठन को नष्ट कर देंगे और दुनिया में उनलोगों के साथ हमेशा खड़ें रहेंगे जो बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि आईएस को नष्ट करने का मिशन मुश्किल है और सीरिया एवं इराक में स्थिति वाकई जटिल है।

बीजिंग: चीन के एक सरकारी अखबार ने कहा है कि दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के साथ साझा गश्त में शामिल होने का भारत का कोई भी कदम उसके राष्ट्रीय हितों के खिलाफ होगा। इससे एशियाई देश बंट जाएंगे और क्षेत्रीय तनाव भी बढ़ेगा। चीनी मीडिया की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब पिछले महीने खबरों में यह कहा गया था कि अमेरिका और भारत ने नौवहन की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए दक्षिणी चीन सागर में साझा नौसेना गश्त शुरू करने के बारे में बातचीत की है। भारत ने लेकिन स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई गश्त नहीं होगी और बाद में अमेरिका ने इस तरह की किसी योजना से इनकार किया। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने लेख में कहा, 'हाल के सालों में वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच सैन्य सहयोग तेज हुआ है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने शुक्रवार को सैन्य युद्ध क्षमताओं का निरीक्षण किया और कहा कि पाक सेना को किसी भी तरह के खतरे के लिए तैयार रहना चाहिए। जनरल राहील ने पंजाब के बहावलपुर जिले में चोलिस्तान रेगिस्तान का दौरान किया जहां सैनिकों ने परंपरागत युद्ध अभ्यास किया। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा कि सेना प्रमुख ने एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से सैन्य अभ्यास का निरीक्षण किया। जनरल राहील ने कहा, 'आतंकवाद पर चल रही जंग और परंपरागत जंग के मानदंड में हमारी मौजूदा उपलब्धियों के साथ हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख