ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में संघषर्विराम को लागू करने की जिम्मेदारी शासन और उसके रूसी सहयोगी पर डालते हुए मास्को और दमिश्क को चेतावनी दी है कि ‘दुनिया देख रही होगी।’ शनिवार को संघर्ष विराम लागू होने से कुछ घंटे पहले ओबामा ने कल अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों से चर्चा की ताकि इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अभियान चलाने और आगे बढ़ने की योजना बनाई जा सके। पांच साल से युद्धरत सीरिया में एक आंशिक संघषर्विराम का स्वागत करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि क्या होना चाहिए।’ सीरिया में इस युद्ध के दौरान अब तक 2.7 लाख लोग मारे गए हैं और जनसंख्या के आधे से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय में दिए बयान में ओबामा ने कहा, ‘संघर्ष संबंधी गतिविधियों पर रोक से जो भी पक्ष जुड़े हैं, उन सभी को हवाई बमबारी समेत सभी हमले बंद करने होंगे।

ह्यूस्टन: राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर उनके प्रतिद्वंद्वियों टेड क्रूज और मार्को रूबियो ने तीखा हमला बोला। ‘सुपर ट्यूज्डे’ से पहले बहस में तीखापन आ गया है और आव्रजन तथा कार्य परियोजनाओं में विदेशी लोगों की सेवा लेने के मुद्द पर क्रूज और रूबियो रीअल एस्टेट कारोबारी ट्रंप को निशाना बना रहे हैं। आव्रजकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने तथा नौकरियां गैर अमेरिकियों को देने पर रोक लगाने का संकल्प लेने वाले ट्रंप को क्रूज ने ह्यूस्टन में एक प्राइमरी बहस में ‘सनकी कट्टरपंथी’ करार दिया । वहीं, रूबियो ने ट्रंप के बारे में कहा कि रीयल एस्टेट कारोबारी घड़ियां बेचते रहे हैं, लेकिन उन्हें 20 करोड़ डॉलर अपने अमीर पिता से विरासत में मिले हैं। एक मार्च को ‘सुपर ट्यूज्डे’ से पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदारों में वाकयुद्ध तेज हो गया है।

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के साथ एक हथियार समझौते पर कांग्रेस की असहमति व्यक्त करने के लिए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रेंटेटिव्स में एक ‘संयुक्त प्रस्ताव’ पेश किया है। इस समझौते में पाकिस्तान को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम आठ एफ 16 लड़ाकू विमानों की बिक्री की बात भी शामिल है। कांग्रेस के दाना रोहराबाचेर ने सदन में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, ‘पाकिस्तान सरकार अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों का इस्तेमाल अपने ही नागरिकों खासकर बलूचिस्तान के लोगों का दमन करने में कर रही है।’’ अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेंटेटिव्स भारत के निचले सदन लोक सभा के समान है। रोहराबाचेर ने कहा, ‘‘ संयुक्त प्रस्ताव को समर्थन देने या नहीं देने का निर्णय, मेरे लिए इस बात पर निर्भर करता है कि पाकिस्तान सरकार ने ओसामा बिन लादेन को न्याय के दायरे में लाने में मदद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की।’’

इस्लामाबाद: मुंबई हमलों की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने इस मामले में सभी पाकिस्तानी गवाहों के बयान आखिरकार दर्ज कर लिए हैं। यह सुनवाई यहां छह साल से अधिक समय से चल रही है। आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी), इस्लामाबाद ने कल कड़ी सुरक्षा वाले रावलपिंडी के अदियाला जेल में सुनवाई की और आखिरी गवाहों के बयान दर्ज कर प्रक्रिया को संपन्न किया। अदालत के कई सारे समन के बावजूद पांच गवाहों ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। अभियोजन के एक वकील ने बताया, ‘मुंबई मामले के सभी पाकिस्तानी गवाहों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। अब सिर्फ भारतीय गवाह ही अपने बयान दर्ज कराने के लिए शेष बचे हैं।’ उन्होंने कहा कि सुनवाई उस वक्त पूरी हो जाएगी जब भारत के गवाह अपना बयान बयान दर्ज कराएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख