ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे

वाशिंगटन: अमेरिका और पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण हल तलाश करने की जरूरत पर जोर देते हुए क्षेत्र में ‘सभी पक्षों’ से अपील की है कि वे तनाव कम करने के लिए ‘अधिकतम संयम’ बरतें। अमेरिका और पाकिस्तान की छठी रणनीतिक वार्ता संपन्न होने के एक दिन बाद दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान ने कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों के शांतिपूर्ण हल के लिए सार्थक वार्ता के महत्व पर जोर दिया है। इस वार्ता की सह-अध्यक्षता अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज ने की। साझा बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडलों ने माना है कि क्षेत्र के सभी पक्षों को तनाव कम करने की दिशा में अधिकतम संयम बरतते हुए मिलजुल कर लगातार काम करना चाहिए।

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि भारत के लिए उनके दिल में विशेष स्थान है। उन्होंने जानबूझकर नई दिल्ली से अपने राजनयिक करियर की शुरूआत करने का विकल्प चुना था जिसे उन्होंने एक ‘महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती’ के रूप में देखा। नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर ‘व्हाट आई गेन्ड फ्रॉम चूजिंग द रॉकी रोड’ शीषर्क से पोस्ट किए गए एक लेख में बान ने कहा कि दक्षिण कोरिया में कूटनीति में स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उनके पास पहली तैनाती के लिए दुनिया की उन राजधानियों में से किसी भी एक राजधानी को चुनने का विकल्प था जहां उनके देश के दूतावास हैं । उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘प्रवेश स्तरीय कनिष्ठ पेशेवर के रूप में मैंने जानबूझकर नयी दिल्ली में तैनाती का विकल्प चुना जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और साहसिक तैनाती के रूप में देखा था।’

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने प्राइमरी मुहिम के सबसे बड़े दिन सुपर ट्यूजडे चुनावों में जॉर्जिया और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली जबकि अमेरिकी नेटवर्क रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार ट्रंप की जॉर्जिया, वर्जीनिया, अलबामा, मैसाचुसेट्स और टेनेसी में जीत सुनिश्चित होने का अनुमान लगा रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने अपने गृह राज्य वरमोंट में जीत दर्ज की हैं हिलेरी और ट्रंप कई प्राइमरी में जीत की ओर आगे बढ रहे हैं। सभी प्राइमरी के परिणाम घोषित हो जाने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे काफी पिछड़ सकते हैं और ये परिणाम हिलेरी एवं ट्रंप को नवंबर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनने के करीब ला सकते हैं। नामांकन के लिए मंगलवार को अमेरिका के कुल 50 में से 12 राज्यों में चुनाव आयोजित किए गए।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवारों के चयन के लिए वहां 'मंगल का महादंगल' जारी है। यूएस नटर्वक की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक,हिलेरी क्लिंटन ने जॉर्जिया और वर्जीनिया की प्राइमरी जीत ली है, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को उनके गृह राज्य वरमोंट में फतह मिली है। उधर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में भारी जीत दर्ज की है। अमेरिका में अलबामा से लेकर अलास्का तक कुल 12 राज्यों में अहम प्राइमरी और कॉकश के लिए वोटिंग हो रहा है। इस दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को इस प्रक्रिया से बाहर करने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख