ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनॉल्ड ट्रम्प के हाथों की लंबाई और आकार एक चुनावी मुद्दा बन गया है जो कई लोगों के लिए शर्मिंदगी और कई के लिए मजाक का विषय हो गया है। ट्रंप ने मिशिगन में सैकड़ों समर्थकों के बीच कहा, ‘मैं दिखाना चाहता हूं, आप जानते हैं कि मैं कितना अच्छा एथलीट हूं। मैं उन्हें अपने हाथों की लंबाई दिखाना चाहता हूं, कि मैं कैसे उन्हें पकड़ सकता हूं।’ ट्रंप ने रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार एवं फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रबियो का जिक्र करते हुए यह बात की। रबियो ने यह दावा करके विवाद छेड़ दिया है कि ट्रंप के हाथ छोटे हैं।

बीजिंग: राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने आज कहा कि चीन को सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्रों की मजबूती व विकास पर ध्यान देते हुए अपनी मूल समाजवादी आर्थिक प्रणाली पर कायम रखना चाहिए। शी ने कहा कि चीन को सार्वजनिक क्षेत्र की मजबूती व विकास पर ध्यान देना होगा, साथ ही उसे निजी क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग, प्रोत्साहन व दिशा निर्देश भी देना होगा। उन्होंने कहा कि चीन गैर सरकारी क्षेत्र के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। शी का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि देश की यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नरमी से जूझ रही है। शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार वे यहां एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस तरह की मूल आर्थिक प्रणाली का कार्यान्वयन कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन (सीपीसी) का मुख्य नीतिगत फैसला है।

अदन: यमन के मुख्य दक्षिणी शहर अदन में एक वृद्धाश्रम में बंदूकधरियों की गोलीबारी में कम से कम 16 लोग की मौत हो गयी, जिसमें चार भारतीय नर्स शामिल हैं। अधिकारियों ने एएफपी को बताया कि अदन के शेख ओथमान जिले में वृद्धाश्रम पर चार बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया। बंदूकधारियों ने एक गार्ड की हत्या कर दी और इसके बाद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक अधिकारी ने कहा कि हमलावर ‘अतिवादी’ थे और इस्लामिक स्टेट समूह को इसका दोषी ठहराया जो हाल के महीनों में अदन में मजबूत हो रहा है। हालांकि किसी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह यमन पर इस तरह का पहला हमला है।

मॉस्को: मॉस्को में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर उज़्बेक महिला के हाथ में एक बच्ची का कटा हुआ सिर देखा गया। महिला को बच्ची की हत्या के शक में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने अपने इस दहशत भरे कृत्य को 'अल्लाह का आदेश' बताया। इसके साथ ही महिला ने कहा कि वह सीरिया पर रूस के किए गए हवाई हमले का बदला ले रही थी। 38 साल की गुलचेक्रा बोबोकुलोवा को एक वीडियो में कहते हुए देखा जा रहा है कि 'जिन्होंने खून बहाया है मैंने उनसे बदला लिया है। पुतिन ने खून बहाया, हवाई हमले हुए हैं। मुसलमानों को क्यों मारा जा रहा है? वह भी जीना चाहते हैं।' अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किसने बनाया है लेकिन बोबोकुलोवा ने वही कपड़े पहन रखे हैं जिसमें वह बुधवार को कोर्ट में नज़र आई थीं। गौरतलब है कि 30 सितंबर को रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में हवाई हमले का अभियान शुरू किया था। रूस के इस हस्तक्षेप के बाद इलाके में संघर्ष की स्थिति में कुछ नए मोड़ आ गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख