इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना ने देश के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में अफगान सीमा के पास जारी अभियान में शनिवार को कम से कम 34 आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में चार सैनिक भी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में मियासेर इलाकों में हवाई हमलों में 15 आतंकवादी मारे गए। शवाल वैली के मैनग्रोटी इलाके में सेना के साथ झड़प में 19 आतंकवादी मारे गए। सेना ने बताया कि जमीनी बलों ने भाग रहे आतंकवादियों को घेर लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई। इस कार्रवाई में 19 आतंकवादी मारे गए और कई घायल हो गए। उन्होंने बताया, 'गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सुरक्षा कर्मी भी मारे गए।'
पाकिस्तान पहले ही ऐलान कर चुका है कि उत्तरी वजीरिस्तान के सीमाई इलाके में अभियान का अंतिम चरण शुरू हो गया है।