ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

तोक्यो: जापान की एक अदालत ने फुकुशिमा की घटना के बाद सुरक्षा नियमों के तहत सुरक्षित घोषित किये गए दो परमाणु रियक्टरों को बंद करने का आदेश दिया। परमाणु त्रासदी के पांच साल पूरे होने के महज कुछ दिन पहले यह फैसला आया है। आदेश से जापान में संचालित रियक्टरों की संख्या दो रह जाएगी। पिछले कुछ दशकों में फुकुशिमा में दुनिया के सबसे त्रासद परमाणु हादसे के बाद दर्जनों रियक्टरों को बंद कर दिया गया। ओत्सू जिला अदालत का फैसला प्रधानमंत्री शिंजो अबे की परमाणु उर्जा को वापस लाने की कोशिशों को झटका है। पहली बार 2011 हादसे के बाद अपनाए गए कड़े सुरक्षा नियमों के तहत रियक्टरों को बंद कराना पड़ा था। तोक्यो के पश्चिम में करीब 350 किलोमीटर दूर ताकाहामा परमाणु संयंत्र कंसाई इलेक्ट्रिक के नंबर तीन और नंबर चार रियक्टर को बंद करने का आदेश दिया गया है।

लंदन: एक ब्रिटिश यात्री ने 30,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहे विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की जिसके बाद विमान को फ्रांस में एक हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। ‘डेली मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारकेच, मोरक्को से लंदन के गेटविक जा रहे इजी जेट के 180 सीटों वाले एयरबस ए 320 विमान को सोमवार को मजबूरी में तब फ्रांस की ओर जाना पड़ा जब एक शराबी ने 30,000 फुट की उंचाई पर विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गयी। बाद में विमान को गंतव्य से 650 मील पहले बोरडेक्स में उतरना पड़ा। शराबी शख्स की उम्र 30-35 साल की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह व्यक्ति जैसे ही विमान में सवार हुआ शराब पीने लगा। उड़ान भरने के बाद तो वह बिल्कुल बेकाबू हो गया और अपनी सीट से उठकर दरवाजा खोलने के लिए चला गया। उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उसे धकेल दिया। इजी जेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह की घटना दुर्लभ है। हम इसे गंभीरता से लेते हैं और मामला चलवाएंगे।’ फ्रांस पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन अल शबाब के प्रशिक्षण शिविरों पर ड्रोन से हमला किया, जिसमें डेढ सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा, 'यह सफल हमला था। अमेरिकी खुफिया विभाग को ऐसी सूचना मिली थी कि आतंकवादी बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और वे सोमालिया में अमेरिका तथा अफ्रीकी संघ के बलों के लिए खतरा थे।' अफ्रीकी संघ शांति सेना ने अल शबाब के आतंकवादियों को सोमलिया की राजधानी मोगादिशू से 2011 में बाहर कर दिया था लेकिन देश के अन्य हिस्सों में यह संगठन अभी भी वहां की सरकार के लिए एक चुनौती बना हुआ है।

हिल्ला: इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में हिल्ला शहर की भीड़भाड़ वाली बाहरी चौकी पर एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई। बाबिल प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलेह अल राधी ने कहा, ‘हिल्ला के उत्तरी प्रवेश मार्ग पर चौकी पर हमला किया गया।' हिल्ला के एक अस्पताल के डॉक्टर ने इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 47 बतायी है जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। विस्फोट में कम से कम 72 लोग घायल भी हो गए। राधी और पुलिस अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। इस साल इराक में किसी भी कार बम हमले में हताहतों की यह सर्वाधिक संख्या है। अधिकारियों के अनुसार जिस वाहन में विस्फोट हुआ, वह ट्रक था और उस पर विस्फोटक लदा था। हिल्ला में प्रवेश की कोशिश करने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तब धमाका कर दिया गया। सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीरों में चौकी के इर्द-गिर्द काफी विनाश नजर आ रहा है। हिल्ला के एक अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि कम से कम 11 घायलों की हालत गंभीर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख