ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

तेहरान: ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के सुधारवादी सहयोगियों ने संसदीय चुनाव में राजधानी तेहरान की सभी 30 सीटें जीत ली, जिसे उदारवादी राष्ट्रपति के लिए बहुत उत्साहवर्धक माना जा रहा है। यह चुनाव उनकी सरकार के लिए अहम समझा जा रहा है। उदारवादियों और सुधारवादियों के रूहानी समर्थक गठबंधन लिस्ट ऑफ होप अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वियों का सफाया करने की ओर अग्रसर है क्योंकि 90 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है। शानदार जीत राष्ट्रपति के लिए बड़ी उत्साहवर्धक है, क्योंकि यह पिछले साल वैश्विक शक्तियों के साथ उनके ऐतिहासिक परमाणु समझौते के प्रति राजधानी में भारी जनसमर्थन का संकेत है। इस समझौते के साथ ही ईरान में 13 साल से जारी गतिरोध का समापन हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख