वॉशिंगटन: टेड क्रूज और बर्नी सैंडर्स ने बहुप्रांतीय चुनाव में कुछ उत्साहवर्धक जीतें हासिल कर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के कड़े मुकाबला में अपनी स्थिति सुधारी। जबकि डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन अहम लुईसियाना प्रांत में निर्णायक जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए हैं। डेमोक्रेटिक कैंप में हिलेरी को कंसास और नबरास्का में बर्नी से झटका लगा लेकिन 68 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री (हिलेरी) लुईसियाना की जीत के साथ अच्छी स्थिति में हैं। उधर, रिपब्लिकन खेमे में टेक्सास के सीनेटर क्रूज ने कंसास और माइने कॉकसों में निर्णायक जीत दर्ज की और उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रिपब्लिकन दौड़ में ट्रंप की बढ़त को लड़खड़ाने की कोशिश की लेकिन ट्रंप ने लुईसियाना और केंटकी में जीत दर्ज कर क्रूज की बढ़त थाम दी। लेकिन टेक्सास के सीनेटर की जीत से ट्रंप विरोधी खेमे में उर्जा आएंगी जो उम्मीदवारी की ओर ट्रंप के कदम को रोकने की भरपूर कोशिश कर रहा है।
हालांकि आज के नतीजे से ट्रंप और हिलेरी ने व्हाइट हाउस की दौड़ में अपनी बढ़त और मजबूत की है लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी अहम राज्य जीतकर उन्हें कड़ी टक्कर दी।