ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

लंदन: एक ब्रिटिश यात्री ने 30,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहे विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की जिसके बाद विमान को फ्रांस में एक हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। ‘डेली मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारकेच, मोरक्को से लंदन के गेटविक जा रहे इजी जेट के 180 सीटों वाले एयरबस ए 320 विमान को सोमवार को मजबूरी में तब फ्रांस की ओर जाना पड़ा जब एक शराबी ने 30,000 फुट की उंचाई पर विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गयी। बाद में विमान को गंतव्य से 650 मील पहले बोरडेक्स में उतरना पड़ा। शराबी शख्स की उम्र 30-35 साल की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह व्यक्ति जैसे ही विमान में सवार हुआ शराब पीने लगा। उड़ान भरने के बाद तो वह बिल्कुल बेकाबू हो गया और अपनी सीट से उठकर दरवाजा खोलने के लिए चला गया। उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उसे धकेल दिया। इजी जेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह की घटना दुर्लभ है। हम इसे गंभीरता से लेते हैं और मामला चलवाएंगे।’ फ्रांस पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख