ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: उद्योग मंडल यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली बैठक में अमेरिका के एच1बी वीजा पर कोई गतिरोध नहीं होगा। यूएसआईबीसी का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में कोई फायदे का फार्मूला निकल सकता है। काउंसिल के अध्यक्ष मुकेश अघी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा सफल रहेगी। यूएसआईबीसी भारत में परिचालन कर रही प्रमुख अमेरिकी कंपनियों का सबसे बड़ा प्रतिनिधि संगठन है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका यात्रा में 26 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें आतंकवाद से लेकर एच1बी वीजा नियमों को लेकर भारत की चिंताएं शामिल हैं। मोदी और ट्रंप की यह पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। अघी उद्योग जगत के प्रतिनिधि के रूप में मोदी की अमेरिका यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं। अघी ने कहा कि एच1बी वीजा कार्यक्रम दोनों नेताओं की बातचीत में कोई बड़ा मुद्दा बनेगा इसकी संभावना कम ही है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पनामागेट रिश्वत मामले में जांच कर रही टीम के समक्ष शनिवार को पेश हुए। शाहबाज के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाए गए हैं लेकिन उनसे सुराग हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। संयुक्त जांच दल (जेआईटी टीम) को पाक सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया है। 65 साल के शाहबाज शरीफ परिवार के चौथे ऐसे सदस्य हैं, जिनसे पैनल ने पूछताछ की है। इससे पहले जेआईटी ने नवाज शरीफ के अलावा उनके बेटों हुसैन और हसन से पूछताछ की थी। बड़े बेटे हुसैन से पांच बार और छोटे बेटे हसन से दो बार पूछताछ की गई है।

कराची: पाकिस्तान के थार इलाके में 16 साल की हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू समुदाय ने राज्य सरकार और पुलिस की चुप्पी को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। डॉन अखबार के मुताबिक, सिंध प्रांत वानहारो गांव के सैय्यद समुदाय के कुछ युवकों ने रविता मेघवार का छह जून को अपहरण कर लिया। गुरुवार को नवाज अली शाह नाम का उमरकोट जिले में रविता को लेकर सामने आया और खुद को उसका पति बताया। उसने खुलासा किया कि रविता ने इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद उससे निकाह कर लिया है। रविता को भी शुक्रवार मीडिया के समक्ष पेश किया गया। रविता ने अपहरण से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से नवाज के साथ भागी थी और उससे निकाह किया है। हालांकि विवाह प्रमाणपत्र में उसकी उम्र 18 बताई जा रही है, जबकि अभी वह 16 साल की है। रविता के प्राइमरी स्कूल प्रमाणपत्र में भी उसकी जन्मतिथि 14 जुलाई 2001 है। हिंदू विवाह कानून के अनुसार, 18 साल से कम उम्र की लड़की का धर्मांतरण और शादी नहीं कराई जा सकती। हालांकि लड़की के परिवारवालों ने पुलिस के समक्ष हंगामा किया। रविता के पिता सतराम दास ने कहा कि उनके परिवार को नींद की गोलियां खिलाने के बाद मुस्लिम युवक उनकी बेटी को जबरन साथ ले गए।

मॉस्को: रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह हवाई हमले में आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबरों की जांच कर रहा है। रूसी लड़ाकू विमानों का यह हमला 28 मई को हुआ था जब आईएस नेताओं की बैठक चल रही थी और जिसमें बगदादी भी शामिल था। सीरिया के मीडिया ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रक्का में हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है। हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। रूसी और सीरियाई फौज कई तरीकों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया। अमेरिका ने बगदादी के सिर पर 160 करोड़ रुपये का इनाम रखा है। सीआईए विशेषज्ञ पैट्रिक स्किनर का कहना है कि दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बगदादी मीडिया से दूरी बनाए रखने के साथ सिर्फ कुछ विश्वासपात्र लोगों से मिलता है। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से उलट बगदादी अंतर्मुखी है और बयानबाजी में यकीन नहीं रखता। इस कारण उसका पता लगाना बेहद मुश्किल है। मोसुल से आईएस को खदेड़े जाने के बाद से वह सीरिया-इराक सीमा पर लगातार ठिकाने बदल रहा है। बगदाद में जन्मे 46 साल के आतंकी सरगना को तीन साल पहले मोसुल में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया था, जब उसने खुद को खलीफा घोषित किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख