ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कमाई में भारी उछाल आया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में उनकी कमाई 59.4 करोड़ डॉलर(करीब चार हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है। अमेरिकी नीति विभाग को शुक्रवार को राष्ट्रपति के वित्तीय दस्तावेज जारी किए। उनकी परिसपंत्ति में भी 90 अरब रुपये का इजाफा हुआ है। उन्होंने चुनाव प्रचार के पहले सितंबर 2016 में वाशिंगटन में मारक्यू होटल खोला था, जिसने आठ माह में जबरदस्त कमाई की। सर्दियों में राष्ट्रपति कार्यालय का काम करने वाले फ्लोरिडा रिसार्ट मार ए लोगो से भी ट्रंप समूह की कमाई बढ़ी है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रिसार्ट स्थित क्लब की फीस दोगुना कर एक करोड़ 28 लाख कर दी गई। राष्ट्रपति बनने के पहले उनकी पहचान एक रीयल इस्टेट डेवलपर, टीवी सेलेब्रिटी के तौर पर थी। ऐसे में व्यस्तता के कारण टीवी शो से कमाई 38 करोड़ से घटकर सात करोड़ रह गई। दस्तावेजों से पता चलता है कि राष्ट्रपति बनने के पहले ट्रंप 565 कारपोरेशन या प्रतिष्ठानों में बड़े पद थे। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के एक दिन पहले तक इन सारी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया। इसमें अमेरिका के अलावा, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, कनाडा, ब्राजील, बरमूडा में स्थापित कंपनियां शामिल हैं। हालांकि ट्रंप ने हमेशा अपने टैक्स रिटर्न सार्वजनिक करने से मना कर दिया है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा पर नए यात्रा एवं व्यापार प्रतिबंध लगा दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मियामी में एक रैली के दौरान कहा, पिछली सरकार द्वारा क्यूबा पर लगे यात्रा एवं व्यापार प्रतिबंधों में ढील देने से क्यूबा के लोगों को कोई मदद नहीं मिलेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा के क्यूबा समझौते को 'एकतरफा समझौता' कहते हुए इसे रद्द कर दिया। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिका के लोग और कंपनियां क्यूबा के साथ कारोबार नहीं कर सकेंगी, हालांकि, ट्रंप ने क्यूबा में अमेरिकी दूतावास को बंद करने का फैसला नहीं किया है। ट्रंप ने कहा, क्यूबा में अमेरिकी दूतावास खुला रहेगा। इस उम्मीद में कि दोनों देश अधिक मजबूत और बेहतर मार्ग बना सकें। गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में अमेरिका और क्यूबा के संबंधों में सुधार देखने को मिला था। ओबामा ने क्यूबा के साथ संबंध सामान्य रखने के ऐलान किया था। वह मार्च 2016 में क्यूबा की यात्रा पर भी गए थे, जो 1959 के बाद क्यूबा जाने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे।

काबुल: अफगानिस्तान में शनिवार को एक सैन्य ठिकाने पर चार अमेरिकी सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे किसी अफगानी सैन्यकर्मी का ही हाथ माना जा रहा है। अफगानी सेना के प्रवक्ता अब्दुल कतर अराम ने कहा कि मजार ए शरीफ एक अफगान सैनिक ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर चार अमेरिकी सैनिकों को मार डाला। उस सैनिक की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि आईएस या किसी अन्य आतंकी संगठन के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया। अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते भी ऐसी ही एक घटना में तीन अमेरिकी सैनिकों की एक अफगान सैनिक ने हत्या कर दी थी। इसकी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।

न्यूयॉर्क: अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एफबीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अखबार जांच एजेंसी से वह दस्तावेज हासिल करना चाहता है जिसे बर्खास्त एफबीआई निदेशक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद तत्काल तैयार किया था। यही जानकारी हासिल करने के लिए सीएनएन ने भी न्याय विभाग के खिलाफ वाशिंगटन में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे के एक दिन बाद मैनहैटटन संघीय अदालत में न्यूयॉर्क टाइम्स ने मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों ही एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे द्वारा राष्ट्रपति से हुई बातचीत के बाद तत्काल तैयार किए गए दस्तावेज को हासिल करने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में कोमे ने सीनेट में भी बयान दिया था। कोमे ने कहा था कि उन्होंने बातचीत का विवरण देते हुए नोट तैयार किया था क्योंकि उन्हें चिंता थी कि ट्रंप इसके बारे में बाद में झूठ बोल सकते हैं। कोमे ने बयान दिया था कि उन्होंने विशेष अभियोजक की नियुक्ति को लेकर दबाव बनाने के लिए टाइम्स में मौजूद अपने एक दोस्त की मदद से जानकारी लीक कराई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख