ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मॉस्को: रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह हवाई हमले में आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबरों की जांच कर रहा है। रूसी लड़ाकू विमानों का यह हमला 28 मई को हुआ था जब आईएस नेताओं की बैठक चल रही थी और जिसमें बगदादी भी शामिल था। सीरिया के मीडिया ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रक्का में हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है। हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। रूसी और सीरियाई फौज कई तरीकों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया। अमेरिका ने बगदादी के सिर पर 160 करोड़ रुपये का इनाम रखा है। सीआईए विशेषज्ञ पैट्रिक स्किनर का कहना है कि दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बगदादी मीडिया से दूरी बनाए रखने के साथ सिर्फ कुछ विश्वासपात्र लोगों से मिलता है। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से उलट बगदादी अंतर्मुखी है और बयानबाजी में यकीन नहीं रखता। इस कारण उसका पता लगाना बेहद मुश्किल है। मोसुल से आईएस को खदेड़े जाने के बाद से वह सीरिया-इराक सीमा पर लगातार ठिकाने बदल रहा है। बगदाद में जन्मे 46 साल के आतंकी सरगना को तीन साल पहले मोसुल में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया था, जब उसने खुद को खलीफा घोषित किया था।

मोसुल हाथ से निकल जाने और रक्का में भारी बमबारी के बावजूद उसके जिंदा होने या मारे जाने का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। नवंबर 2016 में उसका एक ऑडियो टेप सामने आया था, जिसमें उसने पश्चिमी देशों पर हमले तेज करने का आह्वान किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि बगदादी के मारे जाने के रूस के दावों पर वह कुछ नहीं कह सकता। उसका कहना है कि इस घटना की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकती।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख