बीजिंग: चीन में शहर किंडरगार्टन में एक बम ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट एक स्कूल के गेट पर हुआ है। ये धमाका पूर्वी चीन के हिस्से में शाम 4.50 में हुआ है। इस धमाके में सात की मौत और 59 लोगों के घायल होने की खबर है। चीन की मीडिया के अनुसार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये धमाका कैसे हुआ है। बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ तब बच्चों के माता-पिता स्कूल के गेट के बाहर खड़े हुए थे। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो और फोटो से पता चलता है कि कई दर्जन लोग इस धमाके में घायल हुए हैं। इतना ही नहीं कई घायल खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इस धमाके में कई लोगों के कपड़े भी जल गए हैं। घायलों में कुछ स्कूली बच्चे भी नजर आ रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक शाम करीब पांच बजे यह धमाका हुआ है। यह धमाका एक फूड वैंडेर के पास हुआ है और इसमें कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये धमाका पूर्वी चीन के जिआंग्सू प्रांत के फेंगजिआन में हुआ।
चीन के इस इलाके में पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं।