ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि आशंका है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के जेहादियों ने मोसुल के पुराने शहर में एक लाख से अधिक इराकी नागरिकों को मानव कवच के रूप में बंधक बना रखा हो। इराकी बल आईएस से मोसुल वापस लेने के लिए लड़ रहे हैं। जेहादी समूह ने इस शहर पर 2014 में कब्जा कर लिया था और अपना बर्बर शासन स्थापित किया था। इराक में संरा शरणार्थी एजेंसी के प्रतिनिधि ब्रूनो गेड्डो ने कहा कि आईएस मोसुल के बाहर संर्ष में नागरिकों को पकड़ रहा है और उन्हें अपने कब्जे वाले पुराने शहर में जबरन भेज रहा है। उन्होंने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा कि एक लाख से अधिक नागिरक अब भी पुराने शहर में बंधक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को मूल रूप से पुराने शहर में मानव कवच के रूप में रखा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख