ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पनामागेट रिश्वत मामले में जांच कर रही टीम के समक्ष शनिवार को पेश हुए। शाहबाज के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाए गए हैं लेकिन उनसे सुराग हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। संयुक्त जांच दल (जेआईटी टीम) को पाक सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया है। 65 साल के शाहबाज शरीफ परिवार के चौथे ऐसे सदस्य हैं, जिनसे पैनल ने पूछताछ की है। इससे पहले जेआईटी ने नवाज शरीफ के अलावा उनके बेटों हुसैन और हसन से पूछताछ की थी। बड़े बेटे हुसैन से पांच बार और छोटे बेटे हसन से दो बार पूछताछ की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख