ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

फ्लोरिडा: मशहूर व्यवसायी एलन मस्क की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है। स्पेसएक्स ने आज इंस्पिरेशन 4 मिशन को विश्व के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष में लॉन्च कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से आज सुबह लगभग 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया।

इस मिशन के तहत चार शौकिया अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की सतह से 357 मील (575 किलोमीटर) की ऊंचाई पर यात्रा कर रहे हैं, जो निजी अंतरिक्ष यान में तीन दिन पृथ्वी की कक्षा में रहेंगे, अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। इस मिशन की विशेष बात है कि इसमें एक भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है। इस मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया है। बता दें कि 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर होगा।

उल्लेखनीय है कि स्पेसएक्स की यह उड़ान फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा संचालित है। यह प्रक्षेपण अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ।

वॉशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ एक नए त्रिपक्षीय ग्रुप की घोषणा की है, ताकि चीन के साथ बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के सामने सैन्य क्षमताओं को मजबूत किया जा सके। ये ग्रुप एयूकेयूएस कहलाएगा। इंडो पैसिफ़िक क्षेत्र में हालात को देखते हुए ये ग्रुप बना है। ये ग्रुप रक्षा, तकनीक, विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग करेगा। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 90 बिलियन डॉलर्स का फ्रांस से डील रद्द कर परमाणु पनडुब्बी बेड़ा बनाने का काम अमेरिका को सौंप दिया है।

बुधवार को गठबंधन की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन द्वारा एक वीडियो मीटिंग में की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एयूकेयूएस, क्वाड और एसियान मित्रों के लिए भी योगदान करेगा। इस मीटिंग से बीजिंग का नाराज होना निश्चित है। इस गठबंधन से फ्रांस भी नाराज हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया को पारंपरिक पनडुब्बियों की बिक्री के लिए 90 बिलियन डॉलर के सौदे पर बातचीत कर रहा था।

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने अपने नवीनतम साक्षात्कार में सभी किस्म की अफवाहों और दुष्प्रचारों को खारिज किया है और अफवाह फैलाने वालों को अफगानिस्तान और शांति का दुश्मनों करार दिया है। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में बरादर को यह कहते हुए सुना जा सकता है।

इससे पहले भी बरादर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर उन अफवाहों पर विराम लगा दिया था, जिसमें उनकी मौत की बात कही गई थी। तब, इस्लामिक एमीरेट्स ऑफ अफगानिस्तान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम के ट्विटर अकाउंट से यह ऑडियो संदेश पोस्ट किया गया था। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद माना जा रहा था कि मुल्ला बरादर तालिबान की नई सरकार में प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि बाद में कट्टरपंथी नेता मोहम्मद अखुंद को पीएम चुना गया।

तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तालिबानी अंतरिम सरकार में आपसी फूट चरम पर है।

न्यूयॉर्क: टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सामने आ गई है। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला इस लिस्ट में शामिल हैं। 

टाइम मैगजीन ने बुधवार को ही इस लिस्ट को रिलीज किया। इसमें सभी प्रभावशाली लोगों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। जहां प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में मोदी और ममता बनर्जी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के राष्ट्रपति नाफ्ताली बेनेट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम शामिल हैं। वहीं, अदार पूनावाला का नाम दुनिया के अगुआओं के वर्ग में शामिल किया गया है। 

100 सबसे प्रभावशाली लोगों में एक नाम आतंकी संगठन तालिबान के राजनीतिक चेहरे मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का भी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख