दोहा: कतर ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह तालिबान सहित सभी शामिल लोगों के साथ संचालन के बारे में "स्पष्ट" समझौतों के बिना काबुल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी नहीं लेगा। पिछले महीने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद दोहा अफगानिस्तान में एक प्रमुख मध्यस्थ बना है, हजारों विदेशियों और अफगानों को निकालने में मदद की है। विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि यह सुनिश्चित हो कि हर चीज पर स्पष्टता हो, वरना हम एयरपोर्ट की जिम्मेदारी नहीं ले पाएंगे।' 'स्थिति पर (अभी भी) बातचीत चल रही है।'
अमेरिका के हटने के बाद से, कतर एयरवेज के विमानों ने सहायता के लिए उड़ान भरते हुए और दोहा के प्रतिनिधियों और विदेशी पासपोर्ट धारकों को बाहर निकालते हुए काबुल की कई उड़ान भरी हैं।तालिबान के सत्ता में लौटने के साथ ही अफगानिस्तान में दो दशक का अमेरिकी हस्तक्षेप काबुल से खत्म हो गया है। करीब 12 हजार से ज्यादा अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने 30 अगस्त को अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुला लिया। 11 सितंबर, 2001 के हमलों की सालगिरह से ठीक पहले अपने सबसे लंबे युद्ध को खत्म कर दिया है।