ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

प्योगयांग: उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण करके सनसनी मचा दी है। मीडिया रिर्पोटस में कोरिया की मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने सरकारी मीडिया के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। वहीं, अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय किया है, जब उसका परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से लंबे समय से गतिरोध चल रहा है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण ने पड़ोसियों और उससे आगे के लिए खतरा पैदा किया है। यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने उत्तर कोरिया के अधिकारी के नाम का उपयोग नहीं करते हुए बयान में कहा, "यह गतिविधि डीपीआरके के अपने सैन्य कार्यक्रम को विकसित करने और अपने पड़ोसियों तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरों को जारी रखने का संकेत देती है।"

काबुल: तालिबान लड़ाकों ने अपने सबसे कट्टर दुश्मनों में से एक और भगोड़े पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम की काबुल स्थित आलीशान हवेली पर कब्जा कर लिया है। इस हवेली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में हवेली के एक अंतहीन गलियारे में तालिबान लड़ाके आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इस गलियारे में दूर-दूर तक हरे रंग की कालीन बिछी हुई है।

काबुल पर कब्जा करने के बाद नए शासन के सबसे शक्तिशाली कमांडरों में से एक कारी सलाहुद्दीन अयूबी ने इस हवेली पर कब्जा कर लिया था। उसने अपनी सुरक्षा में 15 अगस्त को हवेली में 150 लोगों की कंपनी स्थापित की है। यह अधिकांश सामान्य अफगानों के लिए अकल्पनीय है।

गुफानुमा हॉल में विशाल कांच के झूमर लटके हुए हैं, लाउंज में आरामदायक सोफे देखते ही बन रहे हैं. यहां फिरोजा टाइल्स से बना इनडोर स्विमिंग पूल भी है। इसमें एक सौना, एक तुर्की स्टीम बाथ और एक शानदार जिम भी है। कठिनाइयों में बिना आराम किए सालों से विद्रोह की लड़ाई लड़ रहे तालिबान लड़ाकों के लिए यह अकल्पनीय अनुभव है।

बेरूत: अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर अलकायदा द्वारा जारी वीडियो में आतंकवादी संगठन का सरगना अयमन अल जवाहिरी एक बार फिर सामने आया है। कुछ महीने पहले उसके मारे जाने की अफवाह फैली थी। जेहादी वेबसाइटों पर नजर रखने वाले एसआईटीई खुफिया समूह ने कहा कि ताजा वीडियो शनिवार को जारी किया गया है। इस वीडियो में जवाहिरी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ‘यरुशलम का कभी यहूदीकरण नहीं होगा।' वीडियो में उसने जनवरी में रूसी सैनिकों को निशाना बनाकर किए हमले सहित अलकायदा द्वारा किए जा रहे अन्य हमलों की प्रशंसा की है।

एसआईटीई ने कहा कि जवाहिरी ने 20 साल की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को भी रेखांकित किया है। समूह ने कहा कि जरूरी नहीं है कि जवाहिरी की टिप्पणी संकेत दे कि वीडियो को हाल में रिकॉर्ड किया गया है क्योंकि अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समझौता तालिबान से फरवरी 2020 में हुआ था। एसआईटीई ने कहा कि अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान और राजधानी काबुल पर पिछले महीने तालिबान के कब्जे का उल्लेख नहीं किया है।

पंजशीर (अफगानिस्तान): अफगान प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद ने अफगानिस्तान नहीं छोड़ा है। ईरान की समाचार एजेंसी एफएआरएस ने शनिवार को एक स्रोत के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्र के मुताबिक, मसूद के मध्य एशियाई देश छोड़कर तुर्की या किसी अन्य स्थान पर जाने की अफवाहें झूठी हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिरोध के नेता सुरक्षित जगह पर हैं और पंजशीर घाटी के संपर्क में है। सूत्र ने यह भी कहा कि पंजशीर की 70 फीसदी मुख्य सड़कों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।

तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर कब्जा कर लिया है, जो देश में प्रतिरोध का आखिरी गढ़ है। इस बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा (एनआरएफ) ने इस दावे का खंडन किया है। कासिम मोहम्मद ने एनएफए को बताया, "हालिया दिनों में तालिबान ने पंजशीर में प्रवेश किया और अब 70 फीसद मुख्य सड़कें और मार्ग उनके नियंत्रण में हैं, लेकिन पंजशीर की घाटियां अभी भी लोकप्रिय ताकतों के पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख